/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IGJI-ITYI.jpg)
Dussehra rally: जब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे काबिज हुए है तभी से विपक्ष उनपर लगातार हमलावर रहा है। उद्धव गुट से लेकर एनसीपी और कांग्रेस सभी शिंदे पर अक्सर निशाना साधते रहते है। ऐसा इसलिए क्योंकि उद्धव गुट के मुताबिक, उन्होंने सभी को धोखा दिया है। अब हाल ही में मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा रैली में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। अपने संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की तुलना कटप्पा से कर दी और कहा कि एकनाथ शिंदे कटप्पा हैं और उन्हें जनता माफ नहीं करने वाली है।
क्या कहा शिवसेना अध्यक्ष ने
बता दें कि दशहरा रैली में शिंदे पर हमला करते हुए शिवशेना अध्यक्ष ने कहा कि मुझे केवल एक ही बात बुरी लगी और गुस्सा आया कि जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो जिन लोगों को मैंने जिम्मेदारी दी, वे कटप्पा बन गए। हमें धोखा दिया। वे मुझे काट रहे थे और सोच रहे थे कि मैं अस्पताल से कभी नहीं लौटूगा।
https://twitter.com/ANI/status/1577693628386148352?s=20&t=qfURqkRn5LrBRLVn8yLDXQ
उन्होंने शिंदे को गद्दार करार देते हुए कहा, 'मैं उन्हें गद्दार कहूंगा। वे गद्दार हैं। मंत्री पद कुछ दिनों के लिए होता है लेकिन गद्दार की मुहर जीवन भर के लिए होती है। यहां एक भी व्यक्ति पैसा लेकर नहीं आया है। ये वफादार सैनिक हैं। हर साल की तरह रावण दहन होगा लेकिन इस बार हमारे पास अलग-अलग रावण हैं। रावण के 10 सिर हैं। लेकिन यह रावण के पास 50 हैं। सिर नहीं बल्कि खोखे।'
वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है। हमने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है इसका मतलब यह नहीं है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया है। मैं आज एक हिंदू हूं और हमेशा के लिए हिंदू रहूंगा।'
एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब
एक रैली में अपने संबोघन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मुझे 'कटप्पा' कहते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं, कि 'कटप्पा' में भी स्वाभिमान था, आप जैसा दोहरा मापदंड नहीं था
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें