Advertisment

Dussehra rally: उद्धव ठाकरे ने साधा मुख्यमंत्री शिंदे पर निशाना, बताया गद्दार

author-image
Bansal news
Dussehra rally: उद्धव ठाकरे ने साधा मुख्यमंत्री शिंदे पर निशाना, बताया गद्दार

Dussehra rally: जब से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद पर एकनाथ शिंदे काबिज हुए है तभी से विपक्ष उनपर लगातार हमलावर रहा है। उद्धव गुट से लेकर एनसीपी और कांग्रेस सभी शिंदे पर अक्सर निशाना साधते रहते है। ऐसा इसलिए क्योंकि उद्धव गुट के मुताबिक, उन्होंने सभी को धोखा दिया है। अब हाल ही में मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित दशहरा रैली में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है। अपने संबोधन के दौरान उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की तुलना कटप्पा से कर दी और कहा कि एकनाथ शिंदे कटप्पा हैं और उन्हें जनता माफ नहीं करने वाली है।

Advertisment

क्या कहा शिवसेना अध्यक्ष ने

बता दें कि दशहरा रैली में शिंदे पर हमला करते हुए शिवशेना अध्यक्ष ने कहा कि मुझे केवल एक ही बात बुरी लगी और गुस्सा आया कि जब मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो जिन लोगों को मैंने जिम्मेदारी दी, वे कटप्पा बन गए। हमें धोखा दिया। वे मुझे काट रहे थे और सोच रहे थे कि मैं अस्पताल से कभी नहीं लौटूगा।

https://twitter.com/ANI/status/1577693628386148352?s=20&t=qfURqkRn5LrBRLVn8yLDXQ

उन्होंने शिंदे को गद्दार करार देते हुए कहा, 'मैं उन्हें गद्दार कहूंगा। वे गद्दार हैं। मंत्री पद कुछ दिनों के लिए होता है लेकिन गद्दार की मुहर जीवन भर के लिए होती है। यहां एक भी व्यक्ति पैसा लेकर नहीं आया है। ये वफादार सैनिक हैं। हर साल की तरह रावण दहन होगा लेकिन इस बार हमारे पास अलग-अलग रावण हैं। रावण के 10 सिर हैं। लेकिन यह रावण के पास 50 हैं। सिर नहीं बल्कि खोखे।'

Advertisment

वहीं उन्होंने आगे कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी से हिंदुत्व सीखने की जरूरत नहीं है। हमने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है इसका मतलब यह नहीं है कि हमने हिंदुत्व छोड़ दिया है। मैं आज एक हिंदू हूं और हमेशा के लिए हिंदू रहूंगा।'

एकनाथ शिंदे ने दिया जवाब

एक रैली में अपने संबोघन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव पर हमला बोलते हुए कहा कि  वे मुझे 'कटप्पा' कहते हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं, कि 'कटप्पा' में भी स्वाभिमान था, आप जैसा दोहरा मापदंड नहीं था

Mumbai shiv sena Uddhav Thackeray Mumbai latest news Maharashtra Latest News traitor Dussehra rally eknath shinde Kattappa Maharashra Maharashtra live updates Mumbai live updates Mumbai new
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें