Advertisment

Dussehra Diwali Holiday: दशहरा और दिवाली पर छुट्टियां, सरकारी कर्मचारियों की मौज, जानें कितने दिन नहीं जाना पड़ेगा ऑफिस

Dussehra Diwali Holiday: दशहरा और दिवाली पर छुट्टियां, सरकारी कर्मचारियों की मौज, जानें कितने दिन नहीं जाना पड़ेगा ऑफिस

author-image
BP Shrivastava
Dussehra-Diwali Holiday

Dussehra-Diwali Holiday: अक्टूबर त्योहारों का महीना है। इस महीने दशहरा, करवा चौथ और दिवाली के अलावा कई त्योहार हैं। इस वजह से सरकारी कर्मचारियों की को खूब छुट्टियां मिलने वाली हैं। प्रशासन ने सिर्फ भोपाल में 11 अक्टूबर और 1 नवंबर को लोकल हॉली-डे भी घोषित कर दिया है। इससे सरकारी कर्मचारियों को दशहरे पर लगातार 3 दिन और दीपावली पर 4 दिन का अवकाश मिल गया है।

Advertisment

दशहरे पर तीन दिन की छुट्टियां

इन त्योहारों के क्रम में 12 अक्टूबर को दशहरा है। इससे पहले 11 अक्टूबर (शुक्रवार) को महाअष्टमी-नवमीं पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। अगले दिन शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश है। इस हिसाब से कर्मचारियों को लगातार 3 दिन की छुट्टियां (Dussehra Diwali Holiday) मिल रही हैं।

दिवाली के अगले दिन भी लोकल हॉली-डे

इस साल 31 अक्टूबर को दिवाली है। इस दिन गुरुवार है। इसके अगले दिन 1 नवंबर (शुक्रवार) को भोपाल में स्थानीय अवकाश घोषित हुआ है। शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश है। इस हिसाब से दिवाली पर लगातार 4 दिन का अवकाश (Dussehra Diwali Holiday) मिलेगा।

इस महीने 11 दिन सरकारी छुट्‌टी, ये फायदा भी

publive-image

अक्टूबर में सरकारी कर्मचारियों को खूब छुट्टियां मिल रही हैं।इस महीने कर्मचारियों को सिर्फ 20 दिन ऑफिस जाना होगा और 11 दिन अवकाश मनाएंगे। कोई लम्बी छुट्टी मनाना चाह रहा है तो 18 अक्टूबर की लीव लेकर 4 दिन की लगातार छुट्टी मना सकता है। क्योंकि 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकी जयंती की छुट्टी है और 19 एवं 20 अक्टूबर को शनिवार और रविवार का अवकाश (Dussehra Diwali Holiday) है।

Advertisment

अक्टूबर में बैंकों में 7 दिन का अवकाश

बैंकों में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 6 अक्टूबर को रविवार होने से छुट्टी रही। 12 अक्टूबर को दशहरा एवं दूसरे शनिवार और 13 अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। 26 को महीन का चौथा शनिवार, 27 को रविवार और 31 अक्टूबर को दिवाली के कारण बैंकों में अवकाश(Dussehra Diwali Holiday) है।

ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर में हनुमान मंदिर के बाहर युवक ने की पेशाब, सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद विरोध शुरू, बाजार बंद

भोपाल गैस त्रासदी पर भी स्थानीय अवकाश

भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसंबर (मंगलवार) को भी स्थानीय अवकाश घोषित है। यह केवल भोपाल शहर के लिए रहेगा। यानी, जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे, जबकि भोपाल ग्रामीण क्षेत्र के सभी कार्यालय खुले (Dussehra Diwali Holiday) रहेंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MP News: ग्वालियर में रेलवे ट्रैक पर मिला लोहे का चौकोर टुकड़ा, लोको पायलट की सर्तकता से हादसा टला

bhopal news MP news एमपी न्यूज भोपाल न्यूज़ dussehra diwali holiday hindi news Govt Employees dussehra diwali holiday hindi news Govt Employees holiday hindi news Dussehra-Diwali holiday Local holiday in Bhopal Dussehra Diwali holiday in Bhopal Holidays of government employees दशहरा-दीवाली अवकाश भोपाल में लोकल हॉली डे भोपाल में दशहरे दिवाली अवकाश सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें