Advertisment

Dussehra 2023: मप्र के इस जिले में स्थित है रावण का मंदिर, हर दिन होती है विशेष पूजा

बुराई पर अच्‍छाई का प्रतीक दहशरा हिंदू धर्म का महत्वपूण त्यौहार है। इस दिन देश–प्रदेश के विभिन्‍न स्थानों पर रावण का पुतला दहन किया जाता है।

author-image
Bansal News
Dussehra 2023: मप्र के इस जिले में स्थित है रावण का मंदिर, हर दिन होती है विशेष पूजा

इंदौर से अविनाश रावत की रिपोर्ट। Dussehra 2023: बुराई पर अच्‍छाई का प्रतीक दहशरा हिंदू धर्म का महत्वपूण त्यौहार है। इस दिन देश–प्रदेश के विभिन्‍न स्थानों पर रावण, मेघनाद और कुंभकरण का पुतला दहन किया जाता है।

Advertisment

वहीं इंदौर में रावण का एक ऐसा मंदिर है,  जिसे लंकेश्वर महादेव मंदिर और टेंपल ऑफ रावण के नाम से जाना जाता है। यहां हर दिन रावण की विशेष पूजा की जाती है।

आज हम इसी लंकेश्‍वर महादेव मंदिर के बारे में चर्चा करेंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया जाता है। साथ ही यह मंदिर इतना खास क्यों है।

मंदिर से जुड़ी कहानी

रावण का ये मंदिर जितना भव्य और विशाल है, इस मंदिर के निर्माण की कहनी भी उतनी ही खास और दिलचस्प है।

Advertisment

इस मंदिर काा निर्माण महेश गौर ने कराया था। महेश बताते है कि 1966 में वे मामा की बारात में मंदसौर गए थे। जहां विवाह की रस्मों के दौरान दूल्हा और दुल्हन ने रावण का पूजन किया था।

जिसके बाद उनके मन में रावण पर रिसर्च करने की जिज्ञासा आई और उन्‍होने रावण के बारे में अध्‍ययन करना शुरू कर दिया। जिसमें उन्‍होंने पाया कि रावण प्रकांड पंडित होने अलावा भगवान शिव का अवतार कहा जाता है।

इसलिए रावण का दहन करने की बजाए उसकी पूजा होनी चाहिए। इसी के बाद से महेश समेत उनका पूरा परिवार रावण की पूजा में ली है।

Advertisment

मंदिर में रखी है रावण संहिता

इस मंदिर में आपको एक और ऐसी चीज मिलेगी जिसके बारे में आपने शायद ही पहले कभी देखा और सुना हो। इसका नाम है रावण संहिता, जिसे रावण ने खुद अपने हाथों से लिखा था।

अक्सर ये सवाल लोगों के मन में उठता और पूछा जाता है कि आखिर रावण के 10 सिर क्यों थे? लोग अपने-अपने हिसाब से इसकी व्याख्या करते चले आ रहे हैं। इस मंदिर में भी इसकी एक अलग कहानी सामने आती है।

अहंकार से व्‍यक्‍ति का अंत निश्चित

इतिहास में रावण को हमेशा से बुराई का प्रतीक माना गया। लेकिन समय के साथ उसके ज्ञान को पहचान मिल रही है।

Advertisment

रावण का जिस तरह से अंत हुआ ये घटना मानव जाति के लिए एक सबक भी है। भले आप अकूत ज्ञान के स्वामी हो, लेकिन आपके अंदर घमंड, अहंकार, पराई स्त्री पर बुरी नजर जैसे दुर्गुण हैं, तो आपका अंत निश्चित है।

ये भी पढ़ें:

Thiruvananthapuram Airport: तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उड़ानें आज 5 घंटे के लिए रहेंगी निलंबित, जानें क्या है वजह

Dussehra 2023: कल है दशहरा, करना न भूलें ये उपाय, बदल जाएगी जिंदगी!

Tamil Actress Gautami Tadimalla: अभिनेत्री से नेत्री बनीं गौतमी तडिमल्ला ने बीजेपी का छोड़ा दामन, कहा-नहीं मिल रहा समर्थन

Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातकों को नौकरी में तबादले के योग हैं, आय के नए रास्ते खुलेंगे, जानें अपना राशिफल

Navratri 2023: नवरात्रि का आखिरी दिन आज, ऐसे करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, मंत्र, कथा, आरती

 Indore Lankeshwar Mahadev Temple, Ravana Temple of Indore, Dussehra 2023, Vijayadashami 2023, Indore,Temple of Ravana

indore Vijayadashami 2023 Dussehra 2023 Indore Lankeshwar Mahadev Temple Ravana Temple of Indore Temple of Ravana
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें