Advertisment

Dussehra 2023: आचार संहिता के साए में दशहरा, मंचों पर नहीं दिखेंगे नेता जी

जिले के चिमनबाग, दशहरा मैदान, विजयनगर, तिलकनगर, छावनी समेत कई स्थानों पर रावण दहन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

author-image
Bansal News
Dussehra 2023: आचार संहिता के साए में दशहरा, मंचों पर नहीं दिखेंगे नेता जी

इंदौर। दशहरा को बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है, जो हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण त्‍यौहार है। जिले के चिमनबाग, दशहरा मैदान, विजयनगर, तिलकनगर, छावनी समेत कई स्थानों पर रावण दहन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

Advertisment

दहन के लिए लंका भी तैयार की गई है। गली-मोहल्लों में भी रावण दहन की धूम है। इसके लिए शहर के कई इलाकों में रेडीमेड रावण भी बिक रहे हैं।

मंचों पर नहीं दिखेंगे नेता जी

मजेदार बात यह है कि इस दशहरा रावण दहन के विभिन्न कार्यक्रमों से नेताजी दूर रहेंगे। मंच पर उनकी मौजूदगी दिखाई नहीं देगी। ना ही नेताजी हाथों में धुनष-बाण थामकर रावण की नाभि में तीर मार सकेंगे।

चुनावी आचार संहिता लागू होने के चलते नेताजी इस तरह के आयोजनों में मंच से नीचे ही रहेंगे। रावण दहन के कार्यक्रम को भी वे दूर से ही देख पाएंगे।

Advertisment

आयोग को देनी होगी सूचना

बता दें दशहरे पर निजी या सामाजिक आयोजनों में प्रत्याशियों के जाने पर रोक नहीं है, लेकिन नेताओं को इसकी सूचना निर्वाचन कार्यालय को देना अनिवार्य किया गया है।

अगर वे संस्थाओं के बुलावे पर आयोजन में जाते भी हैं, तो आयोजन का खर्च संबंधित नेता के चुनावी खर्च में जोड़ दिया जाएगा।

नेता जी को नहीं दिया न्‍योता

लिहाजा इंदौर के तमाम आयोजनों के लिए ना तो नेताजी को न्‍योता दिया गया है, और ना ही कोई नेता इस तरह के आयोजन में मंच पर जाने के लिए तैयार है।

Advertisment

111 फीट के रावण का होगा दहन

इंदौर में रावण दहन का सबसे बड़ा कार्यक्रम दशहरा मैदान पर होता है। यहां 111 फीट का रावण और 251 फीट लंबी लंका बनाई गई है।

महू नाका चौराहा से शमी पत्र का पूजन कर राम, लक्ष्मण और हनुमान की रैली निकलगी। इसके बाद लंका दहन और रावण तहन किया जाएगा।

इन स्‍थानों पर भी होगा रावण दहन

इसी तरह चिमनबाग खेल मैदान में 101 फीट का रावण और 151 फीट लंबी लंका का निर्माण किया गया है।  तिलकनगर में भी 101 फीट का रावण बनाया गया है। यहां रावण का पुतला पूरे विधि विधान से पूजन के बाद खड़ा किया जाता है।

Advertisment

इसके अलावा षागंज छावनी, इंद्रपुरी में अहिल्याबाई होल्कर उद्यान समेत करीब 15 स्थानों पर दशहरे के बड़े आयोजन किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 

MP Elections 2023: सपा से चुनाव लड़ सकते हैं मिर्ची बाबा, ऐसे बने थे मजदूर से महामंडलेश्वर और फिर राज्य मंत्री  

DL Link Aadhar: ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से ऐसे करें लिंक, जानिए आसान तरीका

MP Election 2023: बुंदेलखंड पर प्रियंका गांधी की नजर, 28 अक्टूबर को आएंगी दमोह, अजय टंडन के पक्ष में करेंगी प्रचार

Oct Panchak 2023: आज से पंचक शुरू, अगले पांच दिन रहना होगा सतर्क

Bishan Singh Bedi Passed Away: पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी का निधन, 77 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Indore News, Dussehra 2023, Vijaydashi, MP Election 2023, MP News, Vijaydashi in Indore, इंदौर न्‍यूज, दशहरा 2023, विजयदशी, MP चुनाव 2023, MP न्‍यूज, इंदौर में विजयदशी की धूम  

MP news Indore News मप्र न्यूज इंदौर न्यूज MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Dussehra 2023 दशहरा 2023 Vijaydashi Vijaydashi in Indore इंदौर में विजयदशी की धूम विजयदशी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें