Advertisment

Dussehra 2022 MP Weather Forcast : MP में 4-7 अक्टूबर के बीच हो सकती है झमाझम बारिश, रावण दहन का मजा हो सकता है फीका, यलो अलर्ट जारी

author-image
Preeti Dwivedi
Dussehra 2022 MP Weather Forcast  : MP में 4-7 अक्टूबर के बीच हो सकती है झमाझम बारिश, रावण दहन का मजा हो सकता है फीका, यलो अलर्ट जारी

भोपाल। मौसम जाते—जाते एक Dussehra 2022 MP Weather Forcast बार फिर मध्यप्रदेश को भिगाने के मूड में नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आज से चार दिनों के एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते दशहरा पर रावण दहन का मजा फीका हो सकता है।

Advertisment

इन जिलों भारी बारिश का यलो अलर्ट — yellow alert 
प्रदेश के सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, पन्ना, जिला में भारी बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वहीं रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग जनों में पन्ना, बड़वानी, बुरहानपुर और रतलाम जिले में एक बार फिर चमक के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में पड़ सकती है गरज चमक के साथ बौछारें — 
रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में कटनी जिले में तो वहीं सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर इसके अलावा प्रदेश के 6 जिलों में कहीं-कहीं बारिश की बौछारें आ सकती हैं।

इसलिए हो सकती है बारिश —
दक्षिण पश्चिम मानसून प्रदेश के पूरे चंबल संभाग के साथ उज्जैन एवं ग्वालियर संभागों के कुछ हिस्सों से जा चुका है। जिसकी निर्गमन लाइन उत्तरकाशी, नजियाबाद, आगरा, ग्वालियर, रतलाम, भरूच से होकर गुजर रही है। यही कारण है कि एमपी में मौसम की विदाई के पहले एक बार फिर भारी बारिश का यलो एलर्ट जारी कर दिया गया है।

Advertisment

publive-image

hindi news bhopal news in hindi madhya pradesh topnews mp news in hindi bhopal bhopal news मध्य प्रदेश समाचार madhya pradesh news bhopal latest news bhopal samachar भोपाल समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें