Duronto Express Train: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 22209 दूरंतो एक्सप्रेस को अब हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर भी ठहराव दिया जाएगा। यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है और 30 जून 2025 तक मान्य रहेगी।
ये रहेगा ट्रेन का नया स्टॉप और समय
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22209 मुम्बई सेंट्रल – नई दिल्ली दूरंतों एक्सप्रेस का ठहराव तत्काल प्रभाव से 30 जून, 2025 तक हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी दिया जा रहा है। @WesternRly pic.twitter.com/TKXjfCV1zF
— DRM Ratlam (@RatlamDRM) April 10, 2025
इस नए ठहराव के तहत ट्रेन संख्या 22209 दूरंतो एक्सप्रेस अब हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर दोपहर 3:34 बजे (15:34) पहुंचेगी और 3:36 बजे (15:36) यहां से रवाना होगी। यह ठहराव उन यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा जो साउथ दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों से यात्रा करते हैं।
रेलवे का अहम फैसला
पश्चिम रेलवे का यह कदम उन हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है जो हज़रत निज़ामुद्दीन क्षेत्र से यात्रा करते हैं। अब उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐसे पाएं और जानकारी
ट्रेन की विस्तृत जानकारी, समय सारणी और टिकट बुकिंग के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो को मिली CMRS की हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगा कॉमर्शियल रन
यह भी पढ़ें- IRCTC लेकर आया सबसे सस्ते टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा हिमाचल-अमृतसर घूमने का गोल्डन चान्स!