Advertisment

Duronto Express Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर भी रुकेगी दुरंतो एक्सप्रेस

Duronto Express Train Hazrat Nizamuddin Station Update मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 22209 दूरंतो एक्सप्रेस को अब हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर भी ठहराव दिया जाएगा।22209 दूरंतो एक्सप्रेस अब रुकेगी हज़रत निज़ामुद्दीन पर | Duronto Express Halt at Hazrat Nizamuddin till June 2025

author-image
Ashi sharma
Duronto Express Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर भी रुकेगी दुरंतो एक्सप्रेस

Duronto Express Train: पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 22209 दूरंतो एक्सप्रेस को अब हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर भी ठहराव दिया जाएगा। यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है और 30 जून 2025 तक मान्य रहेगी।

Advertisment

ये रहेगा ट्रेन का नया स्टॉप और समय

https://twitter.com/RatlamDRM/status/1910228194621259906

इस नए ठहराव के तहत ट्रेन संख्या 22209 दूरंतो एक्सप्रेस अब हज़रत निज़ामुद्दीन स्टेशन पर दोपहर 3:34 बजे (15:34) पहुंचेगी और 3:36 बजे (15:36) यहां से रवाना होगी। यह ठहराव उन यात्रियों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा जो साउथ दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों से यात्रा करते हैं।

रेलवे का अहम फैसला 

पश्चिम रेलवे का यह कदम उन हजारों यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है जो हज़रत निज़ामुद्दीन क्षेत्र से यात्रा करते हैं। अब उन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे पाएं और जानकारी

ट्रेन की विस्तृत जानकारी, समय सारणी और टिकट बुकिंग के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- इंदौर वासियों के लिए खुशखबरी, मेट्रो को मिली CMRS की हरी झंडी, इसी महीने शुरू होगा कॉमर्शियल रन

यह भी पढ़ें- IRCTC लेकर आया सबसे सस्ते टूर पैकेज, सिर्फ इतने रुपए में मिलेगा हिमाचल-अमृतसर घूमने का गोल्डन चान्स!

Indian Railways News Latest railway News दूरंतो एक्सप्रेस हज़रत निज़ामुद्दीन मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली ट्रेन ठहराव पश्चिम रेलवे खबर ट्रेन 22209 अपडेट Duronto Express stop Hazrat Nizamuddin halt Mumbai to Delhi train news दूरंतो ट्रेन अपडेट हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन रतलाम मंडल ट्रेन Hazrat Nizamuddin Train Route Map Hazrat Nizamuddin Railway Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें