उज्जैन। प्रदेश के उज्जैन जिले में मंगलवार को कोरोना काल में सभी नियमों को ताक पर रखकर ऐसा जश्न मना कि देखते ही देखते बवाल मच गया। उज्जैन जिले के थाना भैरवगड़ क्षेत्र में आने वाले खलाना गांव में जन्मदिन का जश्न मनाया गया। यहां कोरोना काल में लोगों की भीड़ जुटाकर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग में रात भर अश्लील नृत्य चलता रहा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई। एडिशनल एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के मुताबिक उज्जैन जिले के थाना भैरवगड़ क्षेत्र में आने वाले खलाना गांव में मुकेश चौहान नाम के व्यक्ति की बेटी का जन्मदिन था। इस मौके पर यहां के सरकारी स्कूल के भवन में रंगारंग कार्यक्रम रखा गया था।
नियमों को अनदेखा कर मनाया जश्न
इस कार्यक्रम में कोरोना नियमों को ताक पर रखकर रात में अश्लील डांस चलता रहा। साथ ही यहां लोगों की भीड़ ने जमकर हुड़ंदंग किया। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी बवाल मचा है। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने आयोजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि कोरोना के मामले प्रदेश में भले ही कम हो गए हैं लेकिन अभी भी तीसरी लहर को लेकर लगातार चेतावनी दी जा रही है। वहीं कई जगहों पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते भी देखा जा रहा है।