/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chattisgarh-Naxalites.png)
हाइलाइट्स
पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़
सर्चिंग में निकले हैं जवान
हिदुर के जंगल में चल रही मुठभेड़
Chattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ जिले के नक्सल प्रभावित हिदुर के जंगलों में पिछले एक घंटे से जारी है.
एसपी आइके एलेसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। यह मामला छोटेबेठियां थाना क्षेत्र का है।
सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे जवान
जानकारी के अनुसार कांकेर पुलिस की टीम सर्चिंग (Chattisgarh Naxalites) आपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस जवानों की टीम पर हमला बोल दिया है।
पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा है कि पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी मुठभेड़ जारी है।
सर्चिंग में मिली AK47
मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव एवम् एक नग Ak-47 बरामद किया गया है, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है.
कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलो में माओवादिओं की उपस्थिति की आसूचना पर ऑपरेशन पर पुलिस पार्टी रवाना हुई थी.
सर्चिंग अभियान के समय हिदूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, क़रीबन एक घंटे से जारी है मुठभेड़, कांकेर DRG पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही है यह मुठभेड़.
मुठभेड़ में बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी (resident of Sangam, Pakhanjhor, District Kanker) गोली लगने से शहीद हो गया है.
मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव एवम् एक नग Ak-47 बरामद किया गया है, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है.
आस पास क्षेत्र में पुलिस बल /BSF/ DRG द्वारा सर्च की करवाई जारी है.
ASP अविनाश ठाकुर ने कही ये बात
https://twitter.com/AHindinews/status/1764190877885349893
नक्सली मुठभेड़ पर ASP अविनाश ठाकुर ने कहा, "नक्सल विरोधी अभियान की कार्रवाई संचालित की जा रही है.
आज भी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया.
हमारे जवान जब मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है...इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें