Advertisment

Chattisgarh Naxalites: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के पर निकले थे जवान

Chattisgarh Naxalites: छत्‍तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

author-image
Manya Jain
Chattisgarh Naxalites: कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के पर निकले थे जवान

हाइलाइट्स 

  • पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़
  • सर्चिंग में निकले हैं जवान
  • हिदुर के जंगल में चल रही मुठभेड़
Advertisment

Chattisgarh Naxalites: छत्‍तीसगढ़ के कांकेर (Kanker) जिले में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। यह मुठभेड़ जिले के नक्‍सल प्रभावित हिदुर के जंगलों में पिछले एक घंटे से जारी है.

एसपी आइके एलेसेला ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। यह मामला छोटेबेठियां थाना क्षेत्र का है।

   सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे जवान 

जानकारी के अनुसार कांकेर पुलिस की टीम सर्चिंग (Chattisgarh Naxalites) आपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाए नक्‍सलियों ने पुलिस जवानों की टीम पर हमला बोल दिया है।

Advertisment

पुलिस टीम ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की टीम ने नक्‍सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जा है कि पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ अभी मुठभेड़ जारी है।

   सर्चिंग में मिली AK47

मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव एवम् एक नग Ak-47 बरामद किया गया है, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है.

कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलो में माओवादिओं की उपस्थिति की आसूचना पर ऑपरेशन पर पुलिस पार्टी रवाना हुई थी.

Advertisment

सर्चिंग अभियान के समय हिदूर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, क़रीबन एक घंटे से जारी है मुठभेड़, कांकेर DRG पुलिस और नक्सलियों के बीच चल रही है यह मुठभेड़.

मुठभेड़ में बस्तर फ़ाईटर्स का आरक्षक रमेश कुरेठी (resident of Sangam, Pakhanjhor, District Kanker) गोली लगने से शहीद हो गया है.

मुठभेड़ में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव एवम् एक नग Ak-47 बरामद किया गया है, मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग अभियान जारी है.

Advertisment

आस पास क्षेत्र में पुलिस बल /BSF/ DRG द्वारा सर्च की करवाई जारी है.

   ASP अविनाश ठाकुर ने कही ये बात 

https://twitter.com/AHindinews/status/1764190877885349893

नक्सली मुठभेड़ पर ASP अविनाश ठाकुर ने कहा, "नक्सल विरोधी अभियान की कार्रवाई संचालित की जा रही है.

आज भी नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान संचालित किया गया.

हमारे जवान जब मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों द्वारा फायरिंग की गई. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया है...इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

"Encounter between police and Naxalites in Kanker kanker news Kanker Naxalites Encounter Naxalites in Kanker
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें