संबलपुर। ओडिशा के संबलपुर जिला प्रशासन ने शहर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस साल दुर्गा प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा पर रोक लगा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। संबलपुर की कलेक्टर अनन्या दास और पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार भामू की उपस्थिति में मंगलवार को हुई शांति एवं समन्वय समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
हनुमान जयंती के दौरान हुई थी हिंसा
उन्होंने कहा कि अप्रैल में यहां हनुमान जयंती उत्सव के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। एसपी भामू ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने दुर्गा पूजा आयोजन समितियों से इस साल विसर्जन यात्रा नहीं निकालने का अनुरोध किया है।’’
उन्होंने कहा कि हालांकि, कलश यात्रा और रावण पोड़ी के आयोजन की इजाजत दे दी गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मूर्तियों को विसर्जन के लिए वाहनों से ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि शहर में 47 दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किये जाते हैं।
जिला प्रशासन ने जुलाई में भी शहर में मोहर्रम और हनुमान जयंती जुलूस निकालने पर रोक लगा दी थी। इसके अलावा, इस साल सड़कों पर गणेश विसर्जन यात्रा भी नहीं निकाली गई।
ये भी पढ़ें:
MP News: सरकारी जमीन पर हो रही थी गांजे की खेती, एक हजार से ज्यादा पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
News Click Case: CBI ने अपने हाथ में लिया FCRA उल्लंघन का मामला, पुरकायस्थ के आवास पर मारा छापा