Advertisment

Durga China Dor News : चायना डोर बनी सांसों की डोर की दुश्मन, गले में फंसी , 5 साल के बच्चे की कटी सांस नली

Durga China Dor News : चायना डोर बनी सांसों की डोर की दुश्मन, गले में फंसी, 5 साल के बच्चे की कटी सांस नली durga-china-dor-news-china-door-became-the-enemy-of-breathing-china-door-stuck-in-the-neck-5-year-old-childs-windpipe-cut-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Durga China Dor News : चायना डोर बनी सांसों की डोर की दुश्मन, गले में फंसी , 5 साल के बच्चे की कटी सांस नली

दुर्ग। Durga China Dor News  संक्रांति के नजदीक आते ही आसमान में cg breaking news पतंगे उड़ती दिखाई दे रही है। लेकिन ये पतंगों के साथ बंधी चायना डोर लोगों की सांसों की डोर पर खतरा बनी हुई है। आए दिन चायना डोर से गला आदि कटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। दुर्ग में भी एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है जहां चायना डोर गले में फंसने से एक 5 साल की बच्ची की सांस नली कट गई है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Advertisment

सड़क पर पतंग उड़ाते हुए हादसा —
आपको बता दें घटना दुर्ग के महावी कॉलोनी की बताई जा रही है। जहां सड़क पर चायना डोर बांध कर पतंग उड़ाने से 5 साल की बच्ची के गले में जा फंसी। जिससे उसकी सांस की नली कट गई है। बच्ची का अस्पताल में इलाज जारी है। बच्ची के पिता ने सड़क किनारे पतंग न उड़ाने की अपील की है।

CG Breaking News durga bews durga news durga-china-dor-news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें