/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Durg-Water-Tank-Dead-Body.webp)
Durg Water Tank Dead Body
हाइलाइट्स
दुर्ग में पानी की टंकी से मिला शव
तीन दिन तक होती रही पानी सप्लाई
नगर निगम की लापरवाही पर मचा हड़कंप
रिपोर्ट- रॉबिन ठाकुर
Durg Water Tank Dead Body: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नगर निगम की लापरवाही की इंतहा हो गई। तीन दिन से पानी की टंकी में शव पड़ा रहा और क्षेत्र में पानी की सप्लाई होती रही। बुधवार, 12 नवंबर को उस समय हड़कंप मच गया जब मामला सामने आया। सूचना मिलते ही नगर निगम प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, जल घर की टंकी लगभग 18 फीट गहरी है। शुरुआती जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि शव करीब तीन दिन पुराना है। बताया जा रहा है कि शव कई दिनों से टंकी में फंसा हुआ था और पानी का स्तर बढ़ने पर ऊपर आ गया, जिसके बाद यह मामला सामने आया।
कमिश्नर-कलेक्टर के बंगलों में भी इसी टंकी से सप्लाई
जिस टंकी में तीन दिन से शव पड़ा था, उसी टंकी से तीन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई हो होती है। जिसमें सिविल लाइन, शिक्षक नगर और पक्षरीपारा शामिल हैं। सिविल लाइन क्षेत्र में दुर्ग संभाग के आला अधिकारी जैसे- कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के भी बंगले हैं यानी इन अफसरों के घरों में भी पानी इसी टंकी से सप्लाई होता है। इन तीनों इलाकों में करीब 40 हजार लोग निवास करते हैं।
[caption id="attachment_930486" align="alignnone" width="877"]
दुर्ग में जल घर की टंकी... जिसमें से तीन दिन पुराना सड़ा-गला शव निकाला गया।[/caption]
जल आपूर्ति पर उठे सवाल
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने इस घटना को घोर लापरवाही बताया है। उन्होंने कहा, जल घर में तीन दिन पुराना शव होने के बावजूद नगर निगम ने जल आपूर्ति जारी रखी, जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य पर खतरा उत्पन्न हुआ। उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
सड़ी-गली अवस्था में मिला शव
शुरुआती अनुमान के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में मिला है, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
डीएसपी भारती मरकाम ने बताया कि पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके का मुआयना किया है। शव जल घर की मशीन के पास फंसा हुआ था। उन्होंने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों और मृतक की पहचान को लेकर स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं नगर निगम प्रशासन ने जल आपूर्ति को अस्थायी रूप से रोक दिया है और जल घर की सफाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: LTT-शालीमार एक्सप्रेस 10 दिन के लिए कैंसिल: रायगढ़ मेमू 4 दिन रद्द, आधे रास्ते समाप्त हो जाएंगी 6 ट्रेनें
भिलाई IIT में MP के छात्र की मौत, डॉक्टर सस्पेंड: स्टूडेंट्स बोले- बिना चेकअप किए दवाई दी, अगले दिन गई जान
IIT Bhilai Student Death: छत्तीसगढ़ के भिलाई आईआईटी में मध्यप्रदेश के एक छात्र की अचानक मौत हो गई। इससे छात्रों में आक्रोश है। बताया जा रहा है 10 नवंबर को पांचवें दीक्षांत समारोह के दौरान दो छात्रों की की तबीयत बिगड़ी थी। उन्हें प्रोपर इलाज नहीं मिल सका। जिससे सौमिल साहू नामक छात्र की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्रा आईसीयू में एडमिट है। इस घटना के बाद आईआईटी कैंपस में दो दिनों से छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, आईआईटी प्रबंधन ने डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IIT-Bhilai-Student-Death.webp)
चैनल से जुड़ें