Advertisment

दुर्ग SP ने टीआई और अफसरों की ली क्लास: पुलिस अधीक्षक ने कहा-जो टीआई अपराधियों से संबंध बनाएगा, उसकी थाने में जरूरत नहीं

CG Police News: दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने टीआई और अफसरों की क्लास ली, पुलिस अधीक्षक ने कहा- जो टीआई अपराधियों से संबंध बनाएगा, उसकी थाने में जरूरत नहीं

author-image
BP Shrivastava
CG Police News

CG Police News: दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने सोमवार, 23 दिसंबर को सभी थाना प्रभारियों और पुलिस के राजपत्रित अफसरों की क्राइम मीटिंग (Crime Meeting) ली। इसमें एसपी ने उन अधिकारों को चेतावानी दी, जिनके अपराधियों से संबंध होने की जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा, जो टीआई डंडा चलाना नहीं जानता और अपराधियों से संबंध बनाएगा। उसकी थाने में कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने चाकूबाजी और लूट की घटना को लेकर थाना प्रभारियों की जमकर खिंचाई की।

Advertisment

publive-image

एसपी शुक्ला ने जिस थाना प्रभारी ने भी बहानेबाजी करने की कोशिश की, उसे बैठक में फटकार लगाई। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सभी सीएसपी और थाना प्रभारियों से साफ कहा कि वह किसी भी हालत में अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाकूबाजी, लूट और चोरी के अपराधों का मुख्य कारण थाना प्रभारियों का अपने- अपने क्षेत्रों में गश्त पर ध्यान न देना है।

आपराधिक और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वह चाहते हैं कि नए साल से पहले सभी आपराधिक और गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। साथ ही शाम के समय भीड़भाड़ वाली जगहों पर गश्त बढ़ा दिया जाए और अफसर खुद भी गश्त पर निकलें। उन्होंने कहा, आने वाले समय में कई बड़े त्यौहार हैं। इसलिए गुंडे, बदमाशों और आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: अविवाहित लड़की पर हर माह एक हजार रुपए लेने का आरोप, SDM से शिकायत

Advertisment

एसपी ने फटकार लगाई

बैठक में एसपी ने जिले के सभी थानों में लंबित अपराधों की समीक्षा की। कुछ थाना प्रभारी तो अपराध निकालकर मामले में आगे रहे, लेकिन कई को जमकर फटकार लगाई गई। एसपी ने साफ कहा कि लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में यह भी कहा गया कि सूनसान और अपराध घटित क्षेत्रों को मार्क कर वहां गस्त बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमला: गोमगुड़ा कैंप पर हमले में CRPF के दो जवान घायल, मुठभेड़ जारी

Chhattisgarh durg news CG Police News Durg SP Took Meeting Officers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें