Advertisment

Durg News: इस अपराध के लिए तीन पुलिसकर्मियों पर SP का Action, न्‍यायालय की अवहेलना और ये कर दी थी बड़ी गलती

Durg News: इस अपराध के लिए तीन पुलिसकर्मियों पर SP का Action, न्‍यायालय की अवहेलना और ये कर दी थी बड़ी गलती

author-image
Sanjeet Kumar
Durg News: इस अपराध के लिए तीन पुलिसकर्मियों पर SP का Action, न्‍यायालय की अवहेलना और ये कर दी थी बड़ी गलती

   हाइलाइट्स

  • कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन जवान पर एक्‍शन
  • न्‍यायालय के आदेश की अवहेलना, एएसआई सस्‍पेंड
  • थाने में नहीं लिखी थी रिपोर्ट, शिकायत पर एक्‍शन
Advertisment

Durg News: छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों पर बड़ा एक्‍शन लिया है। इन पुलिस जवानों ने एसपी के निर्देशों का पालन नहीं किया था।

इतना ही नहीं न्‍यायालय के आदेश की भी अवहेलना की थी। इन दोनों ही मामलों के संज्ञान में आने के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्‍ला ने तीनों पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है।

पुलिस जवानों ने एसपी के निर्देश को नहीं माना है। इतना ही नहीं इन जवानों ने न्‍यायालय के आदेश की भी अवहेलना की। इन मामलों में दुर्ग SP ने 2 ASI और एक महिला आरक्षक पर एक्‍शन लिया।

Advertisment

उन्होंने ASI संजय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया। एएसआई सुभाष चंद्र बोरकर और महिला आरक्षक नूतन साहू को लाइन अटैच किया गया है।

   एसपी के निर्देश का पालन नहीं

Durg News-SP

बताया जा रहा है कि दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने दुर्ग पुलिस के सभी स्टाफ को निर्देश दिए थे। इस निर्देश में कहा था कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय की ओर से जो भी आदेश और निर्देश प्राप्‍त हों, उनका अच्‍छे से अवलोकन करना है।

इसके बाद उक्‍त आदेश, निर्देश के संबंध में एसपी को भी जानकारी देना है। इसके बाद ही उस पर कार्यवाही की जानी है।

Advertisment

इस निर्देश का एएसआई पर कोई असर नहीं हुआ और पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग (Durg News) में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार साहू ने कार्य में लापरवाही बरती थी। जिसकी जांच के बाद एक्‍शन लिया गया।

   रिपोर्ट नहीं लिखी, लाइन अटैच

दुर्ग (Durg News) एसपी ने पुरानी भिलाई थाने में पदस्थ एएसआई सुभाष चन्द्र बोरकर को लाइन अटैच कर दिया। आरोप है कि 10 मई 2024 को सुभाष बोरकर ड्यूटी पर मौजूद थे।

तभी बजरंग पारा वसुंधरा नगर भिलाई निवासी आकाश सिंह पुत्र वासुदेव सिंह अपनी मोपेड वाहन की चोरी की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया था।

Advertisment

इस दौरान बोरकर ने मामले में तत्काल नियम के अनुरूप कार्रवाई नहीं की और प्रार्थी के साथ दुर्व्यवहार किया। इसकी शिकायत दुर्ग (Durg News) एसपी से की गई, एसपी ने मामले को लेकर एएसआई को लाइन अटैच कर दिया।

   कोर्ट के आदेश का पालन नहीं

Durg News-bilspur court

बता दें कि उच्च न्यायालय, बिलासपुर ने रंजीत कंडरा उर्फ सोमनाथ की दायर याचिका के संबंध में 26 अप्रैल 2024 को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

उक्‍त दिशा-निर्देश को एसपी के संज्ञान में नहीं लाया गया और ASI संजय कुमार साहू ने सीधे थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया।

उक्‍त संबंध में पूर्व में निर्देशों का पालन न करने पर एसपी ने सस्‍पेंड कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: आस्था या अंधविश्वास: दुर्ग के इस शख्स ने अपनी जीभ काटकर किया ये खतरनाक काम, जानकर रह जाएंगे दंग

   कार्य में बरती लापरवाही

दुर्ग (Durg News) एसपी ने महिला थाने में पदस्थ हेडकॉस्‍टेबल नूतन साहू पर भी एक्‍शन लिया गया है। नूतन साहू को महिला थाने में दहेज के प्रकरण के एक मामले की विवेचना सौंपी गई थी।

जिसकी विवेचना नूतन साहू कर रही थीं। इस केस में बीते 10 मई को प्रकरण की केश डायरी दुर्ग न्यायालय ने मांगी थी। महिला प्रधान आरक्षक ने केश डायरी न्यायालय में पेश नहीं की।

इसके बाद न्‍यायालय परिसर में जाकर आरोपी के अधिवक्‍ता के साथ दुर्व्‍यवहार किया। इसके चलते एसपी ने नूतन साहू पर कार्रवाई कर लाइन अटैच कर दिया।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें