Advertisment

CG News: दुर्ग की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी का अस्तित्व खतरे में, प्रशासन मौन

दुर्ग। CG News: शिवनाथ नदी को दुर्ग जिले का जीवनदायिनी नदी कहा जाता है, लेकिन आज इस नदी का अस्तित्व खतरे में है।

author-image
Bansal News
CG News: दुर्ग की जीवनदायिनी शिवनाथ नदी का अस्तित्व खतरे में, प्रशासन मौन

दुर्ग। CG News: शिवनाथ नदी को दुर्ग जिले का जीवनदायिनी नदी कहा जाता है, लेकिन आज इस नदी का अस्तित्व खतरे में है। लगातार नदी में फैल रही गंदगी और नदी के आसपास बने छोटे-बड़े होटलों से निकलने वाला दूषित पानी अब इसी नदी में पहुंचने लगा। जिस वजह से इस नदी का जल दूषित हो रहा है।

Advertisment

सीवरेज का पानी नदी के जिस हिस्से में बह कर पहुंच रहा है, उस जगह का वातावरण दुर्गंध से भरा हुआ है। वहां खड़ा होना भी लगभग नामुमकिन है।

जलीयजीवों पर संकट

गंदे पानी के साथ लगातार होटल से निकलने वाला वेस्ट भी बहकर नदी में ही पहुंच रहा है। अगर यह सिलसिला इसी प्रकार जारी रहा तो पानी के अंदर रहने वाले जलीयजीव भी प्रभावित होंगे।

जिले आसपास रहने वाले लोग इस नदी को लेकर कहते हैं कि वे यहीं जन्में हैं, तब यह नदी काफी साफ हुआ करती थी। लेकिन आबादी के बढ़ने के साथ ही नदी में गंदगी भी बढ़ने लगी है। इसलिए लोगों को यह सोचना चाहिए कि अगर यह नदी नहीं होगा तो क्या होगा?

Advertisment

लोगों ने प्रशासन को बताया दोषी

उन्‍होने कहा कि जिस प्रकार गंदगी बढ़ रही है यह नदी एक दिन पूरी तरह दूषित हो जाएगी। अगर समय पर ध्यान नहीं दिया तो, नदी का जल पूरी तरह दूषित हो जाएग, इसके लिए वे जिला प्रशासन और शासन को भी दोषी बता रहे हैं।

भूतनाथ मंदिर आस्था का केंद्र

शिवनाथ नदी सिर्फ नदी नहीं यह आस्था का भी केंद्र है, बरसों से यहां शिवनाथ के तट पर भूतनाथ मंदिर है, जहां साल भर लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते है। पितृपक्ष के दिनों में पितृ मोक्ष भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

लेकिन अब यहां चिंता का विषय बना हुआ है कि आगे इसी प्रकार नदी दूषित होते रही, तो नदी का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। जिला प्रशासन फिलहाल मौन है, लेकिन नदी को जीवित रखने कड़ी पहल की आवश्यकता है क्योंकि जल है, तो कल है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

MP Aaj Ka Mudda: एक्शन में ‘मोहन’, एमपी में चलेगा अब UP पैटर्न!

CG Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कलह! दिल्ली जाएंगे पूर्व विधायक

CG New Cabinet: छत्तीसगढ़ के नए मंत्रिमंडल का 16 दिसंबर को विस्‍तार संभाव, इन्‍हें मिल सकती है जगह

IND vs SA Test Series: भारत को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे शमी!  

Advertisment

CG News: सरगुजा में यूरोप से पहुंचे रेड क्रेस्टेड पोचार्ड पक्षी

durg CG news Durg Shivnath river urg administration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें