हाइलाइट्स
-
इंजन ओवरहीट, ट्रेन रद्द
-
यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा
-
सुबह भी ट्रेनों में देरी
DEMU Engine Overheating: दुर्ग-राजहरा मार्ग (Durg-Rajhara Local Train) पर चलने वाली डेमू ट्रेन (DEMU Train) को त्योहारी सीजन में यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। दल्ली राजहरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन सिग्नल मिलने के बाद कुछ कदम चलते ही रुक गई। जांच में पता चला कि इंजन के एक्सल का तापमान 104 डिग्री सेल्सियस (Engine Overheating) पहुंच गया था, जबकि सामान्य तापमान 84 डिग्री होता है।
दो घंटे इंतजार, फिर ट्रेन रद्द
मैकेनिक ने सुरक्षा कारणों (Rail Safety Issues) से ट्रेन चलाने से मना कर दिया। करीब दो घंटे तक कोई फैसला नहीं होने पर यात्रियों का गुस्सा बढ़ गया। कई यात्री भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में नाइट शिफ्ट ड्यूटी के लिए जा रहे थे। अंततः रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेन रद्द करने की घोषणा की, जिसके बाद टिकट काउंटर पर भीड़ लग गई।
सुबह भी नहीं सुधरी स्थिति
सोमवार सुबह भी यात्रियों की परेशानी जारी रही। अंतागढ़ से आने वाली ट्रेन (Antagarh Passenger Train) एक घंटे देरी से पहुंची, जबकि राजहरा से दुर्ग जाने वाली 6:20 बजे की ट्रेन को 50 मिनट लेट किया गया। रेलवे अधिकारियों ने पहले अंतागढ़ ट्रेन को प्राथमिकता दी, जिससे राजहरा-दुर्ग ट्रेन और देरी से रवाना हुई।
ये भी पढ़ें: World Elephant Day: छत्तीसगढ़ में संरक्षण और मानव-हाथी संघर्ष पर फोकस, लेकिन एलीफेंट सफारी परियोजना पर अब भी सवाल!
यात्रियों का आरोप और स्टेशन मास्टर का जवाब
यात्रियों ने आरोप लगाया कि पास में खड़ी इलेक्ट्रिक मेमू ट्रेन (MEMU Train) को क्यों नहीं चलाया गया। स्टेशन मास्टर ने बताया कि डीजल और इलेक्ट्रिक ट्रेनों के क्रू मेंबर (Train Crew) अलग होते हैं, और मेमू के लिए क्रू मेंबर उपलब्ध नहीं थे। सूत्रों के अनुसार, डीजल इंजन की मरम्मत (Diesel Engine Maintenance) गोंदिया में होती है और समय पर तकनीकी खराबी ठीक नहीं की जा सकी।
ये भी पढ़ें: CG Prisons Overcrowding: छत्तीसगढ़ की जेलों में क्षमता से 5,600 कैदी अधिक, DGP ने हाइकोर्ट में पेश किया शपथपत्र