Advertisment

Durg-Puri Express Fire Incident: चलती ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, बड़ा हादसा होते-होते टला

author-image
Bansal News
Durg-Puri Express Fire Incident: चलती ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, बड़ा हादसा होते-होते टला

भुवनेश्वर। Durg-Puri Express Fire Incident  ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में बृहस्पतिवार को दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के वातानुकूलित डिब्बे में आग लग गई, इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री भयभीत हो गए।

Advertisment

यात्री के हताहत होने की सूचना

पूर्व तटीय रेलवे के मुताबिक, इस घटना में किसी यात्री के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में कहा कि ट्रेन के बी-3 कोच में आज शाम खरियार रोड स्टेशन पर पहुंचते ही धुएं का पता चला।

रेलवे ने दी जानकारी

रेलवे ने कहा, ‘‘घर्षण और ब्रेक के अधूरे रिलीज के कारण ब्रेक पैड में आग लग गई। आग ब्रेक पैड तक ही सीमित थी। इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। एक घंटे से भी कम समय में समस्या को ठीक कर लिया गया और ट्रेन रात 11 बजे स्टेशन से रवाना हुई।’’

big breaking Durg-Puri Express Fire Incident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें