/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/sdfgh-1-1.jpg)
Odisha: दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस में यात्रियों के बीच उस वक्त अफरातफरी मच गई जब ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आई। बता दें कि गुरुवार शाम ओडिशा के नुआपाड़ा जिले में खरियार रोड स्टेशन के पास खड़ी दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के एक कोच में आग लग गई थी।
यह भी पढ़ें... RBI: 500 रुपये के नोट भी वापस लेगा रिजर्व बैंक? गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिया ये जवाब
आग पर काबू पा लिया गया
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन के एसी कोच के नीचे ब्रेक बाइंडिंग के पास आग लगी थी। सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम मौके पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। बाद में ट्रेन ने अपनी यात्रा फिर से शुरू की। हालांकि, आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
#Odisha Local media has reported that there's fire in Durg-Puri Express near Khariar Road station. This video is doing rounds.#OdishaTrainAccident#firepic.twitter.com/WTJ4q5ioxE
— Manas Joshi (@ManasJoshi) June 8, 2023
फिलहाल, आग से कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। आग लगने के बाद ट्रेन के कुछ यात्रियों और वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। कुछ लोगों को आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद करते भी देखा गया जबकि कुछ लोग वीडियो बनाते नजर आए।
यह भी पढ़ें... Kerala Internet Services: देश का पहला राज्य बना केरल, यहां हर घर की स्पीड होगी इंटरनेट वाली
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें