Mahadev Satta App: महादेव सट्टा ऐप के संचालक पर इनाम घोषित हुआ है. जानकारी के मुताबिक फरार आरोपी सौरभ चंद्राकर पर दुर्ग पुलिस ने इनाम घोषित किया है. आईजी ने आरोपी सौरभ चंद्राकर पर 25 हजार का इनाम रखा गया है.
तो वहीं (Mahadev Satta App) एसपी ने भी आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया है.जो भी व्यक्ति आरोपी की सूचना देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा.
CG News: दुर्ग में महादेव सट्टा एप के संचालक पर इनाम,फरार आरोपी सौरभ चंद्राकर पर इनाम घोषित #cgnews #Chhattisgarhnews #mahadevsattaapp #mahadevapp #durgnews pic.twitter.com/dLKHhyipVq
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) February 7, 2024
क्या है महादेव बैटिंग ऐप
महादेव महादेव बैटिंग ऐप सट्टेबाजी (Mahadev Satta App) के लिए बनाया गया एक खेल ऐप है, जिसमे क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, और फुटबॉल जैसे खेलों के जरिये सट्टेबाजी की जाती है.
इस अवैध सट्टे का जाल भारत में तेजी से फैला और छत्तीसगढ़ में इसके सबसे ज्यादा खाते खुले। इस ऐप के जरिये करोड़ों रुपए का हेरफेर किया गया.
फ्रेंचाइजी के जरिये बेचते थे अपना ब्रांड
इस ऐप को फ्रेंचाइजी के जरिए बेचा जाता था इसमें यूजर को शुरू में प्रॉफिट दिया जाता था तथा उसके बाद लत लगने पर उसको घाटा उठाना पड़ता था बाकी का प्रॉफिट फ्रेंचाइजी और मालिक को जाता था.
संबंधित खबर:
जूस बेचते बेचते बना सट्टेबाजी का किंग
सौरभ चंद्राकर की छत्तीसगढ़ (Mahadev Satta App) की राजधानी रायपुर में जूस की दूकान थी उसने वहां से ऑफलाइन सट्टा खिलाने की शुरुआत की.
लॉकडाउन में यह तेजी से बढ़ा और उसने महादेव बैटिंग नाम से ऐप बनाया और धोखाधड़ी का खेल शुरू कर दिया.