दुर्ग। जिले के पद्मांभपुर थाना क्षेत्र में एक ठगी की वारदात सामने आई है। इस घटना में 60 लोगो से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 2 करोड़ से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने लोगों को हफ्ते भर में पैसे डबल करने का झांसा दिया था।
पुलिस कर रही केस की छानबीन
पुलिस ने इस मामले में कवर्धा निवासी राजेश चंद्राकार को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने 3 महंगी गाड़ी एमजी हेक्टर और थार जैसी कारों को जब्त कर लिया है। बताया गया है कि दुर्ग–बिलासपुर में लोगों को बनाया ठगी का शिकार बनाया है। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। वारदात में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।
रेलवे में नौकरी नाम पर तीन युवकों से 36 लाख रुपए की ठगी
जांजगीर चांपा। रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर पांच लोगों ने मिलकर तीन लोगों को 36 लाख रुपए का चूना लगा दिया। मामले में छानबीन के बाद चांपा पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। वहीं पांचवें आरोपी की तलाश जारी है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
बालपुर और महुदा गांव का है मामला
दरअसल, पूरा मामला चांपा थाना क्षेत्र के बालपुर और महुदा गांव का है। जहां पर बालपुर निवासी रमेश कुमार मन्नेवार व रूपेश मन्नेवार से 22 लाख रुपए एवं महुदा के अजीत कुमार साहू से 14 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें रेलवे में नौकरी लगाने का झांसा दिया था। आरोपियों ने इन लोगों से कुल 36 लाख रुपए की ठगी की है।
बिलासपुर की वर्षारानी शर्मा गिरफ्तार
इस बीच लंबे समय बाद भी जब तीनों लोगों नौकरी नहीं लगी, तब उन्होंने अपने दिए हुए 36 लाख रुपए की मांग की। तब आरोपी टाला-मटोली करने लगें। आखिर में मामला थाने पहुंच गया। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद लछनपुर जांजगीर के विधान बैरागी, पुरुषोत्तम पटेल, भजन पटेल, उसलापुर बिलासपुर की वर्षा रानी शर्मा को ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस पूरी वारदात को अंजाम देने में एक अन्य आरोपी ने भी भूमिका निभाई थी, जो फरार है। पुलिस उसकी तलाश सरगर्मी से गर्मी से कर रही है।
ये भी पढ़ें:
Satna: सतना जिले के उचेहरा स्टेशन पर गाड़ियों के स्टोपेज की मांग, जानें पूरी खबर
ठगी की वारदात, दुर्ग 2 करोड़ की ठगी, दुर्ग न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, जांजगीर चांपा न्यूज,Fraud incident, Durg 2 crore fraud, Durg News, Chhattisgarh News, Janjgir Champa News,