Advertisment

Chhattisgarh News: सीएम बघेल आज दुर्ग दौर पर रहेंगे, तीन विधानसभाओं के संकल्प शिविर में होंगे शामिल

आज सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौर पर रहेंगे। यहां पर वह तीन विधानसभा में आयोजित कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: सीएम बघेल आज दुर्ग दौर पर रहेंगे, तीन विधानसभाओं के संकल्प शिविर में होंगे शामिल

रायपुर। आज सीएम भूपेश बघेल दुर्ग जिले के दौर पर रहेंगे। यहां पर वह तीन विधानसभाओं में आयोजित कांग्रेस पार्टी के संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे। विधानसभा वैशाली नगर में 11 बजे से 1 बजे तक संकल्प शिवर का आयोजन किया जाएगा। वहीं विधानसभा भिलाई में 1 बजे से 3 बजे तक संकल्प शिविर का आयोजन होगा। इसके अलावा दुर्ग जिले में आज 3:20 बजे से 5:20 तक संकल्प शिविर कार्यक्रम किया जाएगा।

Advertisment

कांग्रेस की आज महत्वपूर्ण बैठक

रायपुर। इसके अलावा रायपुर में आज कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक होने जा रही है। बैठक में पीसीसी प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी। बैठक राजधानी रायपुर में होगी।

पूर्व CM रमन सिंह ने किया ऐलान

रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में पूर्व CM रमन सिंह ने कहा है कि केशकाल विधानसभा से नीलकंठ टेकाम को बीजेपी प्रत्याशी बनाएगी। बता दें कि टेकाम ने हाल ही में नौकरी छोड़कर राजनीति में एंट्री ली है। सूची आने से पहले ही पूर्व सीएम ने प्रत्याशी का एलान कर दिया है।

बस्तर और सरगुजा से BJP निकालेगी यात्रा

रायपुर। पूर्व CM डॉ. रमन सिंह ने कहा कि बस्तर और सरगुजा से BJP निकालेगी यात्रा उन्होंने कहा सभी 90 विधानसभा सीटों तक यात्रा पहुंचेगी। भाजपा की यह यात्रा पूरे छत्तीसगढ़ में निकलेगी। यात्रा की शुरूआत दंतेवाड़ा से होगी और इसका समापन राजधानी रायपुर में होगा।

Advertisment

CM भूपेश बघेल के BJP को रिटर्न गिफ्ट पर बोले

रायपुर। CM भूपेश बघेल के BJP को रिटर्न गिफ्ट पर बोले डॉ. रमन सिंह कहा काठ की हांडी है, एक ही बार चढ़ती है, दोबारा जनता उनके बातों पर भरोसा नहीं करेगी। इस बार चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि BJP पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगी।

नारायण चंदेल का कांग्रेस पर तंज

जांजगीर चांपा। जहां नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने ED की कार्रवाई पर कहा कि सावन के महीने में लोग भगवान महादेव पर जल चढ़ाते हैं। उनका जलाभिषेक करते हैं। लेकिन दुर्भाग्य ये है कि कांग्रेस के लोग महादेव के नाम पर एप चला रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा किसमाज इनको कभी माफ करने वाला नहीं है। जब ED छापे मारती है। तो सीएम को गुस्सा आता है। जब भ्रष्टाचार के काले कारनामे उजागर होते हैं। तो उनके माथे पर पसीना आने लगता है।

Advertisment

बीजेपी नेत्री का आमरण अनशन समाप्त

जांजगीर चांपा। जिले के पामगढ़ ब्लॉक में तीन दिनों से आमरण अनशन कर रहीं बीजेपी नेत्री को जिला प्रशासन ने समझाइश देकर उठा दियासाथ ही उन्हे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। दरअसल बीजेपी नेत्री मंजू लता टंडन, राहौद में स्कूल मार्ग परशासकीय शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर तीन दिन से आमरण अनशन कर रही थीं और पंडाल में ही सो रही थीं।

शराब दुकान हटाने की कर रही थीं मांग

वहीं महिला के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए। प्रशासन नेसमझाइश देकर अनशन समाप्त करने के लिए कहा लेकिन बीजेपी नेत्री शराब दुकान हटाने की मांग पर अड़ी रहीं हालांकि प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वसन देने के बादबीजेपी नेत्री ने अपना अनशन समाप्त कर दिया।

ये भी पढ़ें:

Triphala Powder Benefits: रोजाना त्रिफला चूर्ण का सेवन करना होता है फायदेमंद, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा

Advertisment

Breakfast Kyon Jaruri Hai: सुबह का नाश्ता छोड़ना है बुरी आदत, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

Triphala Powder Benefits: रोजाना त्रिफला चूर्ण का सेवन करना होता है फायदेमंद, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा

Aaj ka Panchang: श्रावण अधिक मास शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को इस दिशा की यात्रा करने से बनेंगे सरे काम

Interesting Facts: भारत की इस पवित्र नदी को आखिर क्यों अभी तक कोई नहीं देख पाया, जानिए इसकी रहस्यमयी कहानी

सीएम भूपेश बघेल, दुर्ग न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, संकल्प शिविर, पूर्व CM रमन सिंह, CM Bhupesh Baghel, Durg News, Chhattisgarh News, Raipur News, Sankalp Camp, Former CM Raman Singh

cm bhupesh baghel सीएम भूपेश बघेल raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ durg news दुर्ग न्यूज former cm raman singh Sankalp Camp पूर्व CM रमन सिंह संकल्प शिविर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें