Advertisment

Durg News: स्वाइन फ़्लू से दुर्ग जिले में दहशत का माहोल, एक के बाद दो और मरीज मिले

Durg News: लगातार बदलते मौसम के कारण अब दुर्ग जिले में डेंगू, पीलिया, डायरिया, मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ़्लू ने भी दुर्ग जिले...

author-image
Bansal News
Durg News: स्वाइन फ़्लू से दुर्ग जिले में दहशत का माहोल, एक के बाद दो और मरीज मिले

Durg News: लगातार बदलते मौसम के कारण अब दुर्ग जिले में डेंगू, पीलिया, डायरिया, मलेरिया के बाद अब स्वाइन फ़्लू ने भी दुर्ग जिले में दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू से एक की मौत होने के बाद दो और मरीज मिले है।

Advertisment

नए मरीजों को अस्पताल में कराया भर्ती

यह मरीज वीआईपी नगर रिसाली और सेक्टर 2 के हैं। इसके पहले रिसाली की एक वद्ध महिला की स्वाइन फ्लू के कारण मौत हो गई थी।

नए मरीज को सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल किया गया है, उनका वहां इलाज चल रहा है। ईसके बाद अब स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड़ पर है, टीम ने घर-घर जाकर दस्तक देना और सर्वे करना शुरू कर दिया है।

दुर्ग जिले के रिसाली स्थित मैत्री नगर में स्वाइन फ्लू से एक मौत के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के घर के आसपास 150 घरों का सर्वे किया, दो मरीज स्वाइन फ्लू के और मिले हैं।

Advertisment

उनका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा है। सेक्टर-9 अस्पताल में कर्मचारी मरीज व आने वाले रिश्तेदार भी मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। स्वाइन फ्लू को लेकर लोगों में दहशत है।

कैसे होता है स्वाइन फ्लू?

मौसम में बदलाव की वजह से शहर में वायरल फीवर व खांसी, सर्दी की शिकायत है। मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। स्वाइन फ्लू वायरस के कारण होने वाला श्वसन रोग है। यह सूकरों के सांस लेने वाले तंत्र को संक्रमित करता है।

आम तौर पर यह मौसमी फ्लू की तरह ही होता है। चेहरे से होकर, इसका वायरस मनुष्य के शरीर में प्रवेश करता है। संक्रमित मरीज अगर किसी चीज को छूता है और बाद में उसको कोई दूसरा व्यक्ति छूता है, इसके बाद हाथ को अपनी आंख, मुंह या नाक को छूता है, तब भी वह स्वाइन फ्लू से संक्रमित हो सकता है।

Advertisment

खास ध्यान देने की जरूरत

फ्लू हवा में है, इस वजह से इसका संक्रमण आसान हो गया है। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पियाम सिंह ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए खास ध्यान देने की जरूरत है।

लोगों को स्वच्छता पर खास ध्यान देना है। इसमें छींकते वक्त नाक को ढंकना, खांसते वक्त रूमाल का इस्तेमाल करना, स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए आंख, नाक, मुंह को छूने से बचना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 

Fashion Tips for Men: जेंटलमेन लुक के लिए ये हैं 7 सरल और सस्ती स्टाइलिंग टिप्स

Advertisment

Aaj Ka Mudda: नाम तैयार, एलान का इंतजार! बीजेपी को घेरने कांग्रेस की रणनीति

Asian Games 2023: चोट के बावजूद मीराबाई चानू लड़ी, मेडल से चूकी, कहा, “ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है”

Success Story Of Harshvardhan: 350 रुपए से स्टार्टअप शुरू कर तय किया करोड़ों का सफ़र, जानिए भोपाल के हर्षवर्धन की सक्सेस स्टोरी

Gmail Feature: जीमेल बंद करने जा रही है HTML वर्जन फीचर, जानिए वजह

swine flu, swine flu disease, durg news, durg news swine flu

durg news swine flu durg news swine flu swine flu disease
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें