Advertisment

दुर्ग की बेटी नीलिमा साहू बनीं IAS अधिकारी: Non-SCS कैटेगरी से मिली सफलता, बिहार कैडर में पोस्टिंग

CG Neelima Sahu IAS: दुर्ग की बेटी नीलिमा साहू बनीं IAS अधिकारी, Non-SCS कैटेगरी से मिली सफलता, बिहार कैडर में पोस्टिंग durg neelima sahu ias success bihar cadre cg hindi News bps

author-image
BP Shrivastava
CG Neelima Sahu IAS

CG Neelima Sahu IAS

हाइलाइट्स

  • दुर्ग की नीलिमा साहू बनीं IAS
  • बिहार कैडर में हुआ चयन
  • असफलताओं के बाद पाई सफलता
Advertisment

CG Neelima Sahu IAS Bihar Cadre: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मतवारी गांव की नीलिमा साहू ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) परीक्षा में सफलता हासिल की है। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) के रूप में कार्यरत नीलिमा को केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद बिहार कैडर में आईएएस के रूप में शामिल किया गया है।

Non-SCS कैटेगरी में बनी IAS

नीलिमा साहू (45 साल) का चयन गैर-राज्य सिविल सेवा (Non-SCS) श्रेणी में हुआ है। यह उनका पहला प्रयास था जिसमें उन्हें सफलता मिली। उनकी इस उपलब्धि ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें नॉन-एससीएस कैटेगरी से कामयाबी मिली है।

[caption id="attachment_924273" align="alignnone" width="903"]publive-image छत्तीसगढ़ के दुर्ग की नीलिमा साहू अपने परिवार के साथ।[/caption]

Advertisment

माता-पिता का सपना पूरा किया

नीलिमा के पिता भैया लाल साहू एक रिटायर्ड हेडमास्टर हैं, और उनकी मां ढ़ेलेश्वरी साहू एक गृहिणी हैं। उनके माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी आईएएस बने, और नीलिमा ने अपनी मेहनत से इसे पूरा किया।

नीलिमा पांच भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव मतवारी में पूरी की। कक्षा छठी में उनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय बोरई (दुर्ग) में हुआ।

10वीं के बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश के गुंटूर नवोदय विद्यालय से 11वीं और 12वीं की पढ़ाई की। साल 2000 में उन्होंने शासकीय डिग्री कॉलेज रायपुर से बी.एससी की डिग्री हासिल की और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं।

Advertisment

असफलताओं से नहीं मांगी हार

इससे पहले, नीलिमा ने 2004-05 और 2007-08 में यूपीएससी और सीजीपीएससी दोनों परीक्षाओं में इंटरव्यू तक का सफर तय किया था, लेकिन अंतिम चयन नहीं हो सका था।

इन असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। बाद में, उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में सफल होकर बिहार प्रशासनिक सेवा में शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें:  CG NEWS : ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ में PM मोदी की बच्चों के साथ ‘दिल की बात’, 3.51 लाख परिवारों को मिला आशियाना

Advertisment

दो बार UPSC इंटरव्यू तक पहुंच चुकी थीं

नीलिमा के पति अमूल्य कुमार एक व्यवसायी हैं। उनका बेटा अगस्त्य कुमार दसवीं कक्षा में और बेटी अनाया पांचवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। नीलिमा के भाई चंदन साहू का कहना है कि गैर-राज्य सिविल सेवा (Non-SCS) के तहत यह उनका पहला प्रयास था। उन्होंने पहले दो बार यूपीएससी का इंटरव्यू दिया था, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें:  CG के 14 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित: बहादुरी-उत्कृष्टता के लिए ‘छत्तीसगढ़ शौर्य पदक 2025’ से नवाजे जाएंगे, 5 को सम्मान

Neelima Sahu IAS Durg IAS Officer Bihar Cadre IAS Non-SCS Selection Chhattisgarh Success Story Neelima Sahu Bihar IAS Officer from Durg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें