Advertisment

महाकुंभ स्‍पेशल ट्रेन: दुर्ग-नौतनवा एक्‍सप्रेस प्रयाग स्‍टेशन पर रुकेगी, अस्‍थाई स्‍टापेज 10 से; भक्‍तों को सुविधा

CG Maha Kumbh Special Train: दुर्ग-नौतनवा एक्‍सप्रेस ट्रेन में भी कुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा दी है। इस ट्रेन को प्रयाग स्‍टेशन पर अस्‍थाई रूप से दो मिनट का स्‍टापेज दिया गया है। जहां ट्रेन 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक रुकेगी।

author-image
Sanjeet Kumar
CG Maha Kumbh Special Train

CG Maha Kumbh Special Train

CG Maha Kumbh Special Train: उत्‍तर प्रदेश में महाकुंभ 2025 की तैयारी पूरी हो गई है। पूरे देशभर से आने-जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे बोर्ड के द्वारा अलग-अलग राज्‍यों कुंभ स्‍पेशल ट्रेनें शुरू करने का निर्णय लिया है। इसी बीच छत्‍तीसगढ़ से चलने वाले दुर्ग-नौतनवा एक्‍सप्रेस ट्रेन में भी कुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा दी है। इस ट्रेन को प्रयाग स्‍टेशन पर अस्‍थाई रूप से दो मिनट का स्‍टापेज दिया गया है। जहां ट्रेन 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक रुकेगी।

Advertisment

रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (CG Maha Kumbh Special Train) बिलासपुर जोन में महाकुंभ मेले को लेकर भी तैयारी की है। महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए एक्सप्रेस ट्रेन को अस्थाई स्टापेज दिया गया है। यह सुविधा इस जोन से चलने वाली ट्रेन संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस में दी गई है। यह ट्रेन उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयाग स्‍टेशन पर 2 मिनट के लिए रुकेगी।

एक्‍सप्रेस ट्रेन का अस्‍थाई स्‍टापेज

छत्‍तीसगढ़ के भक्‍तों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने एक्सप्रेस ट्रेन (CG Maha Kumbh Special Train) का प्रयाग स्‍टेशन पर अस्‍थाई स्टापेज दिया है। यह सुविधा ट्रेन में 10 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक दी जाएगी। 10 जनवरी के बाद दुर्ग से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस प्रयाग स्टेशन पर सुबह 11:18 बजे पहुंच जाएगी। यहां से दो मिनट बाद 11:20 बजे रवाना हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 4 से 16 जनवरी तक बिलासपुर-टाटानगर सहित 6 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, देखें लिस्ट

Advertisment
Maha Kumbh Special Train Durg-Nautanwa Express Stoppage Prayag Station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें