Advertisment

राधे-राधे कहने पर सजा: स्कूल टीचर ने बच्ची के मुंह पर चिपकाया टेप, बच्ची ने बताया- मिस जोर-जोर से चिल्लाई, पीटा

Durg Mother Teresa School Controversy: राधे-राधे कहने पर सजा, स्कूल टीचर ने बच्ची के मुंह पर चिपकाया टेप, बच्ची ने बताया- मिस जोर-जोर से चिल्लाई, पीटा durg mother teresa school child abuse radhe radhe controversy cg hindi news bps

author-image
BP Shrivastava
Durg Mother Teresa School Controversy

Durg Mother Teresa School Controversy

हाइलाइट्स

  • बच्ची के मुंह पर चिपकाया टेप, पीटा भी
  • राधे-राधे कहने पर दी गई बच्ची को सजा
  • मदर टेरेसा स्कूल दुर्ग की प्रिंसिपल अरेस्ट
Advertisment

Durg Mother Teresa School Controversy: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से स्कूली बच्ची के साथ अजीब हरकत का मामला सामने आया है। जिसमें बच्ची के राधे-राधे कहने पर स्कूल प्रिंसिपल ने उसके मुंह पर टेप लगा दिया। इतना ही नहीं बच्ची के शरीर पीटने के निशान भी मिले हैं। बच्ची काफी छोटी है और घर पहुंचने के बाद पूरी बात अपने पैरेंट्स को बताई। जिसके बाद पैरेंट्स की शिकायत पर स्कूल प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पैरेंट्स को बताई टीचर की करतूत

मामला दुर्ग जिले के मदर टेरेसा स्कूल की नर्सरी में पढ़ने वाली मासूम बच्ची से जुड़ा है। जिसने स्कूल से घर आने के बाद अपने अंदाज में पैरेंट्स को पूरी बात बताई। बच्ची के हाथ में मारपीट के निशान मिले थे। जिसके बाद परिजनों ने सीधे नंदिनी नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की।

publive-image

पैरेंट्स ने प्रिंसिपल पर लगाया आरोप

यह इंग्लिश मीडियम मिशनरी स्कूल बागडूमर गांव में संचालित है। पैरेंट्स का आरोप है कि स्कूल की प्रिंसिपल इला इवन कौलवीन ने बच्ची के राधे-राधे कहने पर उसके मुंह पर 15 मिनट तक टेप लगाए रखा और उसे पीटा भी। शिकायत के बाद पुलिस ने प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisment

बच्ची की पिटाई के सबूत भी मिले

दरअसल, यह घटना बुधवार (30 जुलाई) सुबह करीब 7:30 बजे की है। बच्ची के पिता प्रवीण यादव की शिकायत के अनुसार, साढ़े तीन साल की उनकी बेटी गर्विता यादव बागडूमर गांव के मदर टेरेसा इंग्लिश मीडियम स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ती है। बच्ची रोज की तरह बुधवार को स्कूल पहुंची।

बच्ची को सिखाए हिंदू परंपरा के अनुसार उसने 'राधे-राधे' बोलकर स्कूल में टीचर का अभिवादन किया। इस पर प्रिंसिपल नाराज हो गई और बच्ची के मुंह पर टेप चिपका दिया, साथ ही उसे पीटा भी। जांच में बच्ची के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें: CG Politics: बीजेपी विधायक ने PSO के रिश्तेदारों को बांटी स्वेच्छानुदान राशि, 70 लाख का बंदरबांट, MLA ने क्या कहा ?

Advertisment

टीचर ने क्या बताया ?

पिता प्रवीण ने बताया कि जब बेटी स्कूल से वापस आई, तो वह आकर चुपचाप सो गई। सोकर उठने के बाद जब उससे पूछा कि क्या हुआ? तो उसने पूरी बात बताई। इस मामले में जब प्रवीण ने मैडम बात की तो उन्होंने बताया था कि बच्ची पढ़ती नहीं है, इसलिए टेप लगा दिया था।

ये भी पढ़ें:  CG Tehsildars Strike: तहसीलदारों की हड़ताल से राजस्व कार्य ठप, 5 दिन से भटक रहे लोग,आय-जाति प्रमाण पत्र समेत सभी काम बंद

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Durg Mother Teresa School Controversy Mother Teresa School Durg incident Radhe Radhe controversy child abuse in school principal arrested Durg missionary school controversy India nursery girl assaulted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें