Advertisment

दुर्ग में इंटर कॉलेज डिबेट: 35 कॉलेज के स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा, AI के पक्ष-विपक्ष में भी बोले छात्र

Durg Inter College Debate: 35 कॉलेज के 70 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दिखाई प्रतिभा, AI के पक्ष-विपक्ष में भी छात्राें ने अपने विचार रखे

author-image
BP Shrivastava
Durg Inter College Debate Competition

Durg Inter College Debate: शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग की ओर से युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत अंतर महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज स्पर्धा, तात्कालिक भाषण प्रतिस्पर्धा में सात जिलों के 35 से अधिक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने प्रतिभा दिखाई।

Advertisment

कल्याण कॉलेज में वाद-विवाद स्पर्धा आयोजित

publive-image

इसी कड़ी में सेक्टर-7 स्थित कल्याण कॉलेज में वाद-विवाद स्पर्धा का आयोजन किया गया। कल्याण कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय शर्मा के नेतृत्व में इसमें 35 से ज्यादा कॉलेजों के 70 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रतिभागी टीमों को संबोधित करते हुए डॉ. विनय शर्मा ने कहा, अध्ययन के दौरान अनेक स्पर्धाओं, प्रतिस्पर्धाओं और प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे हमारी आंतरिक प्रतिभाओं की पहचान होती है। साथ ही निरंतरता बनाए रखने से हमारी प्रतिभाओं में नित सुधार होते जाता है।

निर्णायकों ने तात्कालिक भाषण के टिप्स बताए

publive-image

निर्णायकों ने कहा कि तात्कालिक भाषण में आपको पहले विषय को समझना चाहिए। साथ ही इसमें किन-किन बिन्दुओं को आधार बनाकर बोलना है, उन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि किसी भी विषय के धार्मिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, शैक्षिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक आदि कई आयाम और पहलू होते हैं। इन पहलुओं और आयामों को समझकर ही हमें इनके संबंधों, अंतर्संबंधों, प्रभावों को देखते हुए अपनी तैयारी करनी चाहिए। इससे बातों को सारगर्भित ढंग से या फिर संक्षेप में बोलने की स्थिति भी स्पष्टत: साफ हो जाती है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

publive-image

कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ. मणिमेखला शुक्ला द्वारा मां सरस्वती का वंदन किया गया। इस अ‌वसर पर छात्र संघ के प्रभारी डॉ. केएन. दिनेश के निर्देशन और डॉ. कविता वर्मा, डॉ.अंजन कुमार के संयोजन में सहायक प्राध्यापक तारिणी साहू, मजहर खान, पूजा विश्वकर्मा, दशरथ वर्मा के सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजन कुमार ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. लखन चौधरी, डॉ. सलीम अकील, डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ. सुमित्रा मौर्य, पूर्वा शर्मा, विपाशा चौधरी, श्रद्धा साहू, धनेश्वरी साहू व विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित थीं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ IPS ट्रांसफर: धर्मेंद्र सिंह छवई कवर्धा के नये पुलिस अधीक्षक बने, बीजापुर और दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी बदले

AI के कई पक्ष पर बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

कल्याण कॉलेज में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिस्पर्धा में ‘इस सदन की राय में क्या कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) खतरनाक है’ विषय पर छात्रों ने पक्ष और विपक्ष में अपनी बातें रखीं। इसमें बतौर निर्णायक के तौर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. विजय गुप्ता, राजनांदगांव के घुमका स्थित वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय में इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक दीपक वर्मा उपस्थित रहे। स्पर्धा में ऑब्जर्वर के रूप में शासकीय हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जरूरी: परिवहन आयुक्त ने कहा- सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का होगा पालन

Advertisment
CG news Durg Inter College Debate Competition Hemchand Yadav University Durg Kalyan College Durg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें