Advertisment

Durg Gutkha Factory Raid: अवैध गुटखा फैक्ट्री पर खाद्य विभाग का बड़ा एक्शन, डेढ़ करोड़ से अधिक का माल जब्त, जांच जारी

Durg Gutkha Factory Raid: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में खाद्य विभाग ने बिना लाइसेंस गुटखा बना रही कोनारी स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा। 1.54 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त किया गया।

author-image
Shashank Kumar
Durg Gutkha Factory Raid

Durg Gutkha Factory Raid

Durg Gutkha Factory Raid: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चल रही अवैध गुटखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) की टीम ने ग्राम कोनारी स्थित कोमल फूड प्रोडक्ट (Komal Food Products) नामक फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर 1.54 करोड़ रुपये से अधिक का गुटखा और सुपारी जब्त की है। फैक्ट्री बिना वैध लाइसेंस के संचालित की जा रही थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध तंबाकू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

Advertisment

[caption id="attachment_833785" align="alignnone" width="1057"]Durg Gutkha Factory Raid अवैध गुटखा फैक्ट्री को किया गया सील[/caption]

खुफिया जानकारी पर कलेक्टर के निर्देश से हुई कार्रवाई

खाद्य एवं औषधि विभाग को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि कोनारी गांव में एक फैक्ट्री में अवैध रूप से गुटखा तैयार किया जा रहा है। जानकारी दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह तक पहुंची तो उनके निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। 4 जून को टीम ने फैक्ट्री पर दबिश दी और मौके पर ही पूरे परिसर को सील कर दिया गया।

फैक्ट्री से भारी मात्रा में सुपारी जब्त

कार्रवाई के दौरान टीम को खड़ी (कच्ची) और कटी सुपारी के बड़े-बड़े बोरों का स्टॉक मिला। इनमें खड़ी सुपारी की 1050 बोरियां (52,500 किग्रा) और कटी सुपारी की 247 बोरियां (12,350 किग्रा) शामिल हैं। इनकी कुल बाजार कीमत 1 करोड़ 54 लाख 9 हजार 500 रुपये आंकी गई है। अधिकारियों ने मौके से सैंपल लेकर रायपुर की लैब भेज दिए हैं। जांच में यह स्पष्ट होगा कि सुपारी में तंबाकू के तत्व मौजूद थे या नहीं।

Advertisment

तंबाकू युक्त गुटखा बनने की जताई जा रही आशंका

हालांकि मौके पर तंबाकू नहीं मिला, लेकिन अधिकारियों को संदेह है कि फैक्ट्री में तंबाकू युक्त जर्दा या गुटखा तैयार किया जा रहा था। रायपुर स्थित सरकारी लैब की रिपोर्ट से यह पूरी सच्चाई सामने आएगी। अगर सैंपल में तंबाकू की पुष्टि होती है तो फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कड़े कानूनी प्रावधानों में कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:  CG Weather Update: बस्तर में ठहरा मानसून, अन्य 10 जिलों में बारिश संभव, राजधानी में फिर 2 से 4 डिग्री तक चढ़ेगा पारा

फैक्ट्री सील

6 जून को अधिकारियों की टीम (Food and Drug Administration) ने दोबारा फैक्ट्री (Durg Gutkha Factory Raid) पहुंचकर संचालक को तलब किया और उसकी मौजूदगी में गवाहों के समक्ष जब्त सुपारी को सील किया गया। इस दौरान फूड सेफ्टी अधिकारी रिचा शर्मा, नारद खोमरे, खीरसागर पटेल, लैब टेक्नीशियन प्रकाश परमार और सैंपल सहायक कामिनी महेश्वरी मौजूद रहे। सभी कार्रवाई का पंचनामा तैयार किया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  CG Naxal Operation: बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, भास्कर के बाद तीसरे दिन जवानों ने मार गिराए दो और नक्सली

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

chhattisgarh raid Durg Gutkha Factory Illegal Gutkha Raid Konari Komal Food Products Food and Drug Department Chhattisgarh Chhattisgarh Gutkha News Tobacco Factory News Illegal Gutkha Factory Durg Gutkha News India Durg Gutkha Factory Raid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें