/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/6cc68489-88ee-4567-8ac6-96a2f3f786de.jpg)
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चार मंजिला इमारत में आग लग गई। अभी तक 9 लोगों को सुरक्षित इमारत से निकाला गया है। दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चार मंजिला इमारत में रविवार रात करीब ढाई बजे आग लगी। इमारत के निचले हिस्से में कपड़े की एक दुकान और ऊपरी तीन मंजिल पर होटल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस दल और दमकल वाहनों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
इमारत में कितने लोग फंसे हैं, इसकी अभी तक पुष्ट जानकारी नहीं मिली पाई है। हालांकि, अभी तक 9 लोगों को वहां से निकाला गया है। आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है, उसे बुझाने की कोशिश जारी है। एहतियाती तौर पर आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के उचित कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। जांच के बाद ही इस संबंध में सही जानकारी मिल पाएगी। घटना में अभी तक किसी के मारे जाने की जानकारी नहीं है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें