Advertisment

Durg Bank Ghotala: ग्राहकों से वसूली रकम निजी खर्च में उड़ाई, दुर्ग में 85 लाख घोटाला करने वाले 6 बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

Durg Bank Ghotala; दुर्ग में ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक के छह कर्मचारियों ने 239 ग्राहकों से वसूले गए करीब 85 लाख रुपये का गबन कर लिया।

author-image
Shashank Kumar
Durg Bank Ghotala

Durg Bank Ghotala

हाइलाइट्स 

  • दुर्ग में ईसाफ बैंक का 85 लाख घोटाला
  • छह कर्मचारी गिरफ्तार, चार की तलाश जारी
  • ग्राहकों से वसूली रकम निजी खर्च में उड़ाई
Advertisment

Durg Bank Ghotala: दुर्ग जिले से एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। ईसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक (ESAF Small Finance Bank) की दुर्ग शाखा के छह कर्मचारियों को ग्राहकों से वसूले गए करीब 85 लाख रुपए गबन करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह रकम बैंक के ग्राहकों से ऋण वसूली के दौरान एकत्र की गई थी, लेकिन कर्मचारियों ने इसे बैंक में जमा करने के बजाय अपने निजी उपयोग में खर्च कर लिया।

बैंक की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ मामला

https://twitter.com/BansalNews_/status/1987896099114496348

ईसाफ बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मोहित देशमुख ने पुलगांव थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि ग्राम चंद्रखुरी निवासी हिरन बाई साहू समेत 240 ग्राहकों से बैंक लोन की वसूली की गई थी। यह कुल रकम लगभग 85 लाख रुपए थी, लेकिन बैंक में जमा नहीं की गई। जब बैंक ने ग्राहकों से संपर्क किया तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे पहले ही भुगतान कर चुके हैं। इस पर बैंक प्रबंधन को संदेह हुआ और जांच में सामने आया कि संग्रह कर्मचारियों ने यह रकम खुद के उपयोग में कर ली है।

एक साल में किया गया 85 लाख का गबन

पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों ने 24 मई 2024 से 24 जून 2025 के बीच 240 ग्राहकों से लगभग 84 लाख 98 हजार 940 रुपए एकत्रित किए, जिन्हें बैंक में जमा नहीं किया गया। इस मामले में पुलगांव थाना पुलिस ने धारा 420, 409 और 120-बी (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisment

छह आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

जांच में सामने आए 10 आरोपियों में से छह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें टीकाराम पाटले (35 वर्ष) निवासी लोरमी जिला मुंगेली, आकाश नायक (30 वर्ष) निवासी बसना जिला महासमुंद, ओमप्रकाश कोसरे (21 वर्ष) निवासी उरला जिला दुर्ग, आर्या गोस्वामी (25 वर्ष) निवासी दल्लीराजहरा जिला बालोद, रेशमा वर्मा (25 वर्ष) निवासी आदित्य नगर दुर्ग और अंकिता पासवान (22 वर्ष) निवासी कोसा नगर सुपेला शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि शेष चार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  CG News : पूर्व MLA बृहस्पत सिंह का TS Singh Deo पर सनसनीखेज आरोप! ‘Congress के विधायकों को पैकेज की कोशिश’

ESAF Small Finance Bank Durg Bank Ghotala Durg Financial Fraud ESAF Bank Scam Durg Bank Scam Bank employees arrested 85 lakh embezzlement Chhattisgarh Financial Scam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें