Advertisment

Durg IAS Richa Chaudhary: दुर्ग कलेक्टर को केंद्र सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब इस विभाग में संभालेंगी ये पद

Durg Collector IAS Richa Prakash Chaudhary: छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी को केंद्र सरकार के वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है।

author-image
Shashank Kumar
Durg IAS Richa Chaudhary

Durg Collector IAS Richa Prakash Chaudhary: छत्तीसगढ़ कैडर की 2014 बैच की आईएएस अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी को केंद्र सरकार के वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है। ऋचा प्रकाश चौधरी वर्तमान में दुर्ग की जिला कलेक्टर हैं, जिन्हें चार वर्षों की अवधि के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) ने इस मामले में छत्तीसगढ़ सरकार को नियुक्ति आदेश जारी कर दिया है।

Advertisment

तीन सप्ताह में संभालेंगी नई जिम्मेदारी

DOPT के आदेश के अनुसार, नियुक्ति आदेश जारी होने के तीन सप्ताह के भीतर ऋचा प्रकाश चौधरी को वाणिज्य विभाग का कार्यभार संभालना होगा। आदेश में साफ लिखा है, यदि वह निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यभार ग्रहण नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ केंद्रीय स्टाफिंग योजना से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

[caption id="attachment_756408" align="alignnone" width="1076"] DOPT Appointment Order DOPT Appointment Order[/caption]

ऋचा प्रकाश चौधरी का प्रोफेशनल करियर

ऋचा प्रकाश चौधरी (Durg Collector IAS Richa Prakash Chaudhary) ने 1 सितंबर 2014 को अपनी IAS सेवा शुरू की थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के SDM और दुर्ग जिले के अपर कलेक्टर रह चुकी हैं। इसके अलावा, वह सुकमा और बस्तर जिला पंचायत के सीईओ के पद पर भी काम कर चुकी हैं।

Advertisment

उन्होंने छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा के स्तर को सुधारने और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई पहल किए। ग्रामीण विकास और शिक्षा के क्षेत्र में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

ये भी पढ़ें: CG ATS: मुंबई एयरपोर्ट से तीन बांग्लादेशी संदिग्ध हुए गिरफ्तार, रायपुर के फर्जी पते के साथ इराक भागने की थी पूरी तैयारी

ऋचा चौधरी की शैक्षिक पृष्ठभूमि

आपको बता दें कि ऋचा प्रकाश चौधरी मूल रूप से राजस्थान के कोटलीडा की रहने वाली हैं। उनका जन्म 8 जनवरी 1989 को हुआ था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग और राजनीति विज्ञान में एम.ए. कीया है। हो गया। ऋचा ने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 44वीं रैंक हासिल की थी।

Advertisment

केंद्र में मिली नई चुनौती

ऋचा प्रकाश चौधरी को वाणिज्य विभाग में उप सचिव का पद मिलना उनके करियर में एक नया मोड़ है। उनकी नियुक्ति से उम्मीद की जा रही है कि वे केंद्र सरकार के वाणिज्य विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी।

ये भी पढ़ें: CG BJP Parshad Candidate Viral Video: चुनाव से पहले पैसा बांटते पकड़ाया भाजपा पार्षद प्रत्याशी, वीडियो हुआ वायरल

Chhattisgarh Cadre IAS IAS Richa Prakash Chaudhary Deputy Secretary Commerce Department DOPT Appointment Order Richa Prakash Chaudhary Achievements
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें