Advertisment

Durg CG News: स्‍ट्रेचर पर तड़पता रहा मरीज, जिला अस्‍पताल में बर्थ-डे पार्टी करते रहे डॉक्‍टर और स्‍टाफ

Durg CG News: स्‍ट्रेचर पर तड़पता रहा मरीज, जिला अस्‍पताल में बर्थ-डे पार्टी करते रहे डॉक्‍टर और स्‍टाफ, इलाज से किया इनकार

author-image
Sanjeet Kumar
Durg CG News: स्‍ट्रेचर पर तड़पता रहा मरीज, जिला अस्‍पताल में बर्थ-डे पार्टी करते रहे डॉक्‍टर और स्‍टाफ

   हाइलाइट्स

  • स्‍टाफ ने घायल मरीजों का नहीं किया इलाज
  • पार्टी होने के बाद किया घायलों का इलाज
  •  वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
Advertisment

Durg CG News: छत्‍तीसगढ़ में अस्‍पतालों की हालत बहुत खराब हो रही है। यहां डॉक्‍टर और स्‍टाफ की लापरवाही का नतीजा मरीजों को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही मामला दुर्ग जिला अस्पताल में सामने आया है।

जहां अस्‍पताल में एक मरीज तेज बुखार के कारण स्ट्रेचर पर तड़प रहा है, लेकिन हॉस्पिटल का कोई भी स्‍टाफ उसे देखने नहीं आया। इलाज के लिए पूछने पर स्‍टाफ का जवाब आया कि ओपीडी टाइम खत्म होने के बाद मरीजों को नहीं देखते हैं।

वहीं स्‍टाफ बर्थ-डे पार्टी सेलिब्रेट करते रहे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment

   मरीज के परिजन लगाते रहे गुहार

district hospital Durg staff

सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें हॉस्पिटल स्‍टाफ (Durg CG News) से मरीज के परिजन गुहार लगा रहे हैं। इलाज और दवाई देने की गुहार लगा रहे हैं।

यह वीडियो किसी ने बनाया है, जिसमें वे इलाज करने और दवाई देने की गुजारिश करते दिख रहे हैं। जबकि स्टाफ बर्थ-डे केक काटने के चक्कर में मरीज को तड़पता छोड़ अपनी पार्टी में मशगुल हैं।

   इलाज करने से किया मना

district hospital Durg staff -OPD

वायरल वीडियो में एक महिला स्‍टाफ (Durg CG News) बैठी हुई दिखाई दे रही है। वह OPD में बैठी है। जबकि उसके कमरे के सामने बाहर एक मरीज स्ट्रेचर पर तड़प रहा है। यह महिला मरीज को देखने से मना कर देती है।

Advertisment

वह यह कहकर इलाज करने से मना कर देती है कि ओपीडी का समय खत्‍म हो गया है। इमरजेंसी ड्यूटी स्‍टाफ आने वाला है। इमरजेंसी में मरीज का इलाज करवा लो।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai MLA MMS Case Update: बयान दर्ज कराने थाने पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव, MMS कांड में की गई पूछताछ

   12 जुलाई का बताया जा रहा वीडियो

जानकारी मिली है कि जो वीडियो जिला अस्‍पताल दुर्ग (Durg CG News) का सामने आया है। वह वीडियो 12 जुलाई दिन शुक्रवार लगभग दोपहर 2 बजे का बताया जा रहा है।

Advertisment

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि ड्यूटी खत्म होने पर दवा नहीं देने वाले कर्मचारी ट्रामा यूनिट में अपने एक सहकर्मी का बर्थ-डे मना रहे हैं और पार्टी कर रहे हैं। तभी 108 से दो घायल भी पहुंचे थे। ये भी तड़पते रहे, जब बर्थ-डे पार्टी खत्‍म हुई तो इलाज किया।

Advertisment
चैनल से जुड़ें