/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Durg-CG-News-1.jpg)
Durg CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शादी से 3 दिन पहले एक युवती ने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली. परिवार में एक साथ एक भाई और दो बहनों की शादी होने वाली थी. छोटी बहन ने भाई की हल्दी रस्म के बाद मंगलवार देर रात आत्मघाती कदम उठा लिया. मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के मेडेसरा गांव का है.
तेजश्वनी ने तालाब में कूदकर की आत्महत्या
[caption id="" align="alignnone" width="496"]
शादी से 3 दिन पहले तेजश्वनी जोशी ने की खुदकुशी[/caption]
नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने मीडिया को बताया कि, मेडेसरा के रहने वाले राजेश जोशी की बेटी तेजश्वनी जोशी (19), उसकी बहन और भाई गजपाल जोशी की एक समय में शादी तय हुई थी. पुलिस को ऐसा लगता है कि तेजश्वनी को यह शादी पसंद नहीं थी. इसलिए उसने तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली.
बुधवार सुबह लड़की के शव को गांव के एक युवक ने तालाब में उतराते देखा, तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद शव बाहर निकाला गया, तो उसकी पहचान तेजश्वनी जोशी के रूप में का गई. इसके बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई. अब दोनों भाई-बहन की शादी की तारीख आगे बढ़ाई जाएगी. फिलहाल शादी कैंसिल कर दी गई है.
9 जुलाई को था भाई की हल्दी का कार्यक्रम
तेजश्वनी के चाचा टोमन लाल जोशी ने मीडिया को बताया कि, तेजश्वनी के भाई की हल्दी का कार्यक्रम 9 जुलाई को था. उसने भाई और बहन के साथ रात में हल्दी लगवाई. जिसके बाद संगीत का कार्यक्रम हुआ. सभी लोग कार्यक्रम में बिजी थे. अचानक वो खाना खाने के बाद घर से बाहर चली गई. फिर उसकी लाश सुबह तालाब में मिली.
बुधवार को राजेश जोशी के बेटे की बारात निकलनी थी, तो वहीं 12 जुलाई को तेजश्वनी और उसकी बड़ी बहन की बारात आनी थी. तेजश्वनी की शादी नंदिनी थाना क्षेत्र के बीरेभाठ गांव में तय हुई थी. तो उसकी बहन की शादी बानबरस में तय हुई थी. बेटी की मौत के बाद घर की खुशियां मातम में पसर गई है.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वास ने फिर ली जान: दो लोगों को सांप के काटने के बाद अस्पताल नहीं, झाड़-फूंक कराने ले गए थे परिजन, हुई मौत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें