Duranga Season 2: वेबसीरीज के फैंस के लिए एक्टर अमित साध फिर लौट रहे है जहां पर उनकी जी5 पर आने वाला क्राइम-थ्रिलर ड्रामा सीरीज दुरंगा का दूसरा सीजन (Duranga Season 2) जल्द रिलीज होने वाला है। इस सीरीज में एक्टर बिल्कुल ही नए अवतार में नजर आएगें। हाल ही में मोशन पोस्टर के साथ नये सीजन का एलान कर दिया गया।
दूसरे सीजन को लेकर अमित साध
अपने वेबसीरीज के दुरंगा के दूसरा सीजन को लेकर एक्टर अमित साध ने बात करते हुए कहा, मैं इस बात को लेकर उत्साहित हूं कि दूसरे सीजन में दर्शक मुझे बिल्कुल नये अवतार में देखेंगे। इस सीजन में मेरे किरदार को पहले सीजन के मुकाबले विस्तार दिया गया है।
Get ready to dive back into the world of suspense and intrigue!
Things are about to get more thrilling and mysterious than ever before!#DurangaSeason2 coming soon on #ZEE5. Stay tuned! #Duranga2OnZEE5 pic.twitter.com/lHJkdxwqqW
— ZEE5 (@ZEE5India) September 19, 2023
मुझे यकीन है कि दर्शक इसे देखकर हैरान हो जाएंगे। यह रोल काफी इंटेंस है और मेरे पिछले किरदारों से बहुत अलग है। इस किरदार की गहराई और जटिलता ने मुझे एक अभिनेता के रूप में चुनौती दी और मैंने स्क्रीन पर कुछ खास लाने के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया।
पहला सीजन पिछले साल हुआ था रिलीज
आपको बताते चलें, रोज ऑडियो विजुअल्स द्वारा निर्मित दुरंगा का पहला सीजन 19 अगस्त 2022 को जी5 पर रिलीज हुआ था। जिस पहले सीजन को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था इतना ही इस पहले सीजन में गुलशन देवैया और दृष्टि धामी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। रोमांचक मोड़ पर खत्म हुई पहले सीजन की कहानी को दूसरे सीजन में देखने के लिए देखने के लिए दर्शक बेताब है।
जानिए क्या थी पहले सीजन की कहानी
यहां पर सीरीज के पहले सीजन की कहानी बेहद ही सस्पेंस और थ्रिलर रही है इसमें साइको सीरियल किलर और एक क्राइम ब्रांच अफसर के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में अभिनेत्री दृष्टि धामी ने क्राइम ब्रांच की सीनियर अधिकारी इरा जयकर पटेल का किरदार निभाया है।
इरा एक मर्डर केस की जांच कर रही होती है, जहां उसे अपने पति के खिलाफ कुछ सबूत मिलते हैं। वो दुनिया के सामने अच्छा पति और पिता होने का नाटक करता है, लेकिन असलियत में वह एक साइको-किलर होता है।
ये भी पढ़ें
MP News: पथ-विक्रेताओं का महासम्मेलन 23 सितंबर को, हितग्राहियों को मिलेगा लाभ
Navratri Suit Design 2023: सिंपल डिजाइंस और सोबर कलर ऑप्शन में पाएं खुबसूरत सूट डिजाइन, देखें यहां
Duranga Season 2, Duranga 2 First Look, Duranga 2 Motion Poster, Amit Sadh, Gulshan Devaiah, Drishti Dhami, Duranga on Zee5