Dupatta Draping Styles: शादी हो या फिर किसी फेस्टिव सीजन पर हर कोई पारंपरिक परिधान पहनते है यहां पर इयररिंग से लेकर सैंडल तक हर चीज मैंचिंग की होती है। अगर आप भी एक ही स्टाइल के दुपट्टा स्टाइल से बोर हो गए है और आप सूट या लहंगा पहनने की सोच रही हैं, तो आज हम आपको यूनिक स्टाइल के दुपट्टा पहनने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे है जो आपके लुक को बेहतरीन बना देगें, आइए जानते है इनके बारे में…
इन स्टाइल से पहनें दुपट्टा
आपको बताते चलें, किसी भी फंक्शन पर आप इन स्टाइल से दुपट्टा रखेगी तो आप बहुत सुंदर नजर आएगी, जानें यहां
वन साइडेड (One Sided)
सूट के साथ अक्सर स्टाइल किया जाने वाला दुपट्टा स्टाइल वन साइड होता है जो हर जगह पर हम आसानी से रख लेती है। यहां पर अगर आपने कोई बनारसी सूट पहना है, तो आप एक स्टाइल का दुपट्टा स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर हैवी होने पर दुपट्टा और भी अच्छा लगता है।
केप (Cape)
यहां पर सूट या लहंगे पर दुपट्टा लेने का स्टाइल आप केप स्टाइल अपना सकते है। यहां पर आप ट्रेंडिंग के तौर पर केप स्टाइल ब्लाउज, गाउन के साथ-साथ अब दुपट्टा भी लोग केप स्टाइल कैरी कर रहे हैं, जिससे आप एक शो स्टोपर से कम नहीं लगेंगी। ध्यान रखें यहां पर केप स्टाइल दुपट्टा कैरी करते समय इसकी लैंथ का जरूर देखें।
स्टॉल की तरह (like a Stoll)
अक्सर हम दुपट्टे की स्टॉल वाली स्टाइल को भी अपनाते है जिसे कैरी करना आसान होता है औऱ यह जींस टॉप पर भी स्टाइल की जाती है। आपके दुपट्टे में अगर हैवी बॉर्डर है, तो आपका लुक और भी शानदार लगेगा।
प्रिंसेस बो (Princess Bow)
सूट के अलावा लहंगे के साथ आजकल ट्रेंडिंग दुपट्टा स्टाइल में प्रिंसेस बो स्टाइल आपका लुक बिल्कुल बदल देगा, गाउन या लहंगे के साथ इस तरह का दुपट्टा स्टाइल अपनाया जाता है जो स्टाइलिश है। इसके लिए आप दुपट्टे को हाथों में लपेटकर पीछे की तरफ बो की तरह बांध लें, इससे आप दुपट्टे को आसानी से कैरी भी कर सकेंगी।
कोट की तरह ( like a Coat)
दुपट्टे के स्टाइल में कोट या जैकेट स्टाइल काफी पसंद किया जाने वाला स्टाइल है, अगर आपका दुपट्टा काफी हेवी है, तो आप इसे कोट या केप की तरह भी कैरी कर सकती हैं और बीच में बेल्ट लगाकर इसका लुक पूरा कर सकती हैं। इसमें आप काफी स्टाइलिश लगेंगी।
शॉल की तरह (like a shawl)
दुपट्टे के स्टाइल में नया ट्रेंड आया है तो यहां पर फैशन के मामले में दुपट्टे को शॉल की तरह ओढ़ सकते है जिसका यहां पर आपका लुक काफी एलिगेंट लगता है।
ये भी पढ़ें
SBI Jobs 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क भर्ती को लेकर जारी किया लेटेस्ट अपडेट, जानें यहां
Sky Force Release Date: कंगना के बाद अक्षय की देशभक्ति फिल्म के रिलीज डेट का एलान, देखें वीडियो में
lehenga dupatta draping styles,dupatta draping styles for lehenga,dupatta draping styles,stylish dupatta draping styles,dupatta draping,lehenga dupatta draping styles for bride