Dunki Teaser Release Date Out: बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर किंग खान यानि शाहरूख खान की फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए अपकमिंग फिल्म डंकी ( Dunki) से अपडेट मिला है। जो किंग खान के बर्थडे यानि 2 नवंबर को रिलीज होगा।
धमाकेदार होगा फिल्म का आगाज
आपको बताते चलें, शाहरुख खान के बर्थडे पर यानी 2 नवंबर को फिल्म ‘डंकी’ का टीजर रिलीज होने वाला है। मेकर्स ने इसको लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म के इस टीजर को धमाकेदार तरीके के ऑनलाइन रिलीज करने वाले हैं।
#Dunki Teaser – Nov 2nd – 58 Seconds ✅#ShahRukhKhan𓀠 #SRK𓃵https://t.co/PH05A1do88
— ChillCinema (@ChilllCinema) October 31, 2023
बता दें, रिपोर्ट में बताया गया है कि शाहरुख खान और तापसी पन्नू की वाली फिल्म ‘डंकी’ को U सर्टिफिकेट मिला है।
इन फिल्मों ने की है जमकर कमाई
आपको फिल्मों के बारे में बताते चलें, किंग खान की इस साल 2023 में दो फिल्में ‘पठान (Pathaan)’ और ‘जवान (Jawan)’ ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा मचाया था वहीं पर फिल्म ने कमाई के मामले में 500 करोड़ का कलेक्शन भी किया था। इसके बाद अब इस फिल्म ने उम्मीदें जुड़ गई है।
ये भी पढ़ें
Eggless Banana Pancake Recipe: इस दिवाली घर पर ही बनाएं बच्चों के लिए पैनकेक, यहाँ पढ़ें पूरी रेसिपी
World Cup 2023: हार्दिक पंड्या की वापसी पर कौन होगा टीम से बाहर, जानें इस रिपोर्ट में
Chandrababu Naidu: कौशल विकास निगम मामलें में पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को अंतरिम जमानत
CG News: चुनाव से पहले बस्तर के सटोरियों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, दोनों आरोपी भेजे गए जेल
Dunki Teaser, Shah Rukh Khan dunki, Dunki trailer, Dunki Teaser certified,