/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/dunki-movie.jpg)
Dunki Movie: अभिनेता शाहरुख खान ने बुधवार को अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' के पहले गाने को रिलीज किये जाने की सोशल मीडिया पर जानकारी दी।
शाहरुख़ ने शेयर किया पोस्ट
शाहरूख ने गायक अरिजीत सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि 'गाना सुनकर उनमें फिर से प्यार करने की इच्छा' जाग उठी है।
किंग खान ने डंकी फिल्म के गाने ‘लुट्ट पुट गया' का लिंक ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है।
'फिर से प्यार करने की इच्छा जगा दी है'
उन्होंने कहा, ''अगर डांस में इससे ज्यादा छलांग लगाता तो उड़ ही जाता।
मुझे उम्मीद है कि यह रोमांस तापसी और आपके दिलों में भी जरूर टेंट लगाएगा।
https://twitter.com/iamsrk/status/1727247558488285500?t=kvhfA1BGx_bZM51aP-kUAA&s=19
अरिजीत आपकी आवाज ने मेरे अंदर फिर से प्यार करने की इच्छा जगा दी है।''
'लुट्ट पुट गया' गीत के लिए प्रीतम ने संगीत दिया है।
21 दिसंबर को होगी रिलीज
गीतकार स्वानंद किरकिरे और आई.पी. सिंह हैं। इसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने की है।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'डंकी' 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज होगी।
फिल्म में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
Amla Navami 2023: आंवला नवमीं पर महिलाओं ने किया पूजन, दान करने से मिलेगा अक्षय फल
CG News: सीतापुर के पेटला में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, मौके पर पहुंचा वन अमला
Lashkar-e-Taiba: इजराइल ने मुंबई हमलों की 15वीं बरसी से आतंकी संगठन किया घोषित, बड़ी खबर
dunki movie, shahrukh khan, arijit singh, tapsee pannu, boman irani, vicky kaushal
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें