Advertisment

Bagpat Dulhan Protest: बागपत में दुल्हन फेरों से पहले बैठी परिवार के साथ धरने पर, कई घंटों तक धरने पर डटी रही

Uttar Pradesh (UP) Baghpat Delhi-Dehradun Economic Corridor Construction Land Acquisition Bride Family Protest Update बागपत में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के बीच भूमि अधिग्रहण को लेकर एक दुल्हन फेरों से पहले अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई।

author-image
anurag dubey
Bagpat Dulhan Protest: बागपत में दुल्हन फेरों से पहले बैठी परिवार के साथ धरने पर, कई घंटों तक धरने पर डटी रही
रिपोर्ट, मेंहदी हसन बागपत
हाइलाइट्स 
  • दुल्हन फेरों से पहले बैठी परिवार के साथ धरने पर
  • इन दोनों किसानों की करीब एक बीघा जमीन
  • परिवार के लोग आनन फानन में अपनी जमीन पर पहुँच गए
Advertisment

BAGPAT Dulhan Protest: बागपत में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण के बीच भूमि अधिग्रहण को लेकर एक दुल्हन फेरों से पहले अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ गई। कड़े विरोध के चलते अधिग्रहण, कब्जा करने पहुँचे अधिकारी वहां से बैरंग लौट गए, लेकिन दुल्हन अपने परिवार के साथ कई घंटों तक धरने पर डटी हुई है।

कॉरिडोर निर्माण के चलते अधिग्रहण

दरअसल, यह पूरा मामला बिजरौल गांव और जलालपुर गांव के बीच का हैं। जहां से दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर का निर्माण चल रहा है। यहां पर 3 साल पहले बिजरौल गांव के बलवान व उसके बेटे यशपाल की करीब 5 एकड़ भूमि को कॉरिडोर निर्माण के चलते अधिग्रहण किया गया था।

यह भी पढ़ें: Husband Drum Threat: पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते पकड़ा, तो पत्नी ने कहा तुम्हारे कर दूंगी 15 टुकड़े

Advertisment

पैरों पर मेहंदी लगवाकर दूसरी तैयारी में व्यस्त

कॉरिडोर निर्माण के बीच अब फिर से इन दोनों किसानों की करीब एक बीघा जमीन और अधिग्रहण को लेकर प्रशासन प्रयास कर रहा है जिसका यह परिवार व ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। यशपाल की बेटी वंशिका की बीती शाम शादी होनी थी । बेटी वंशिका हाथों, पैरों पर मेहंदी लगवाकर दूसरी तैयारी में व्यस्त थी।

विवाह मंडप में शादी की तैयारी में जुटे

तो परिवार के सदस्य घर व विवाह मंडप में शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच परिवार के लोगों को सूचना मिली कि एनएचएआई के अधिकारी, पीड़ी, पुलिस बल जमीन पर कब्जा करने आ रहे हैं। इस सूचना पर परिवार के लोग आनन फानन में अपनी जमीन पर पहुँच गए। साथ में दुल्हन वंशिका भी अपने पिता की जमीन बचाने को परिवार के लोगों के साथ वहीं धरने पर बैठ गई। 

कहाँ तो उसे रात में होने वाले फेरों की तैयारी में लगना था, उल्टा वह हाथों, पैरों पर मेहंदी लगाए हुए धरने पर बैठ पीड़ित के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। इनका आरोप था कि इस मामले में 16 अप्रैल को एडीएम बागपत के यहां आपत्ति की सुनवाई भी है, लेकिन अधिकारी पुलिस को लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुँच गए। अब वे यहां तब तक धरने पर रहेंगे जब तक सुनवाई नहीं हो जाती। जमीन को कब जाने पहुंचे अधिकारी तो इस कड़े विरोध के चलते वापस लौट गए। 

Advertisment

UP Politics: आंबेडकर के जरिए मिशन दलित समाज को साधने में जुटी बीजेपी, 2027 में विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी

उत्तर प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव में 2 साल का अभी समय हो पर प्रदेश में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है। सरकार और विपक्ष दोनों अपने हिसाब से जनता का मूड नापने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

delhi-dehradun expressway delhi dehradun economic corridor
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें