/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Dulha-Heart-Attack.webp)
Dulha Heart Attack: मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शादी के दौरान घोड़ी पर सवार एक दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया। घोड़े से गिरता देख बरातियों ने संभाला और और नीचे उतारा। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संभवत: घोड़े पर सवार दूल्हे की इस तरह से मौत की यह पहली घटना है।
शादी की खुशियां मातम में बदली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/sheopur-300x169.webp)
शादी के दौरान दूल्हे की मौत के बाद खुशियां मातम में बदल गईं। दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्ष में सन्नाटा छा गया। सुमधुर संगीत बंद हो गया और रुदन गुंजने लगा। इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है और लोग सकते में हैं।
घोड़ी पर तबियत बिगड़ी... फिर मौत
जानकारी के मुताबिक दुल्हा बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंचा और तोरण मारने के बाद जैसे ही घोड़ी पर बैठकर स्टेज की तरफ जा रहा था, तभी अचानक से दूल्हे की तबीयत बिगड़ गई। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दूल्हे को मृत घोषित कर दिया।
मौत से पहले दूल्हे ने बारात में डांस भी किया
बताते हैं, मौत से पहले दूल्हे ने घोड़ी से उतरकर बरातियों के साथ जमकर डांस भी किया और फिर घोड़ी पर सवार होकर बारात आगे बढ़ी। उधर, दुल्हन सज-धजकर स्टेज पर दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हे के आने से पहले उसकी मौत की खबर आ गई। दूल्हे की मौत से पूरे श्योपुर शहर में शोक की लहर छाई हुई है।
ये भी पढ़ें: भोपाल के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी: तेलुगू भाषा में आया ई-मेल, पुलिस और ATS अलर्ट
दूल्हा एनएसयूआई का जिला अध्यक्ष भी रह चुका
मृतक दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था। वह एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका है।
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के घर EOW का छापा: आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच, गबन के केस में है जमानत पर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mandal-News-750x473.webp)
MP Mandla News: मध्य प्रदेश के मंडला में जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शनिवार, 15 फरवरी को एक बड़ी कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW टीम ने नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर पर छापामार कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें