Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया बी ने इंडिया ए को 76 रन से हरा दिया। इंडिया ए को जीत के लिए चौथे दिन 275 रन का टारगेट मिला था। इसके जवाब में इंडिया ए 198 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तहर अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में इंडिया बी की टीम ने टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है। टीम की तरफ यश दयाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
केएल राहुल ने हाफ सेंचुरी जमाई
इंडिया ए को शुरूआती झटकों के बाद केएल राहुल ने टीम को कुछ संभाला और हाफ सेंचुरी जमाई। उनके अलावा आकाशदीप ने 42 गेंदों में 43 रन बनाए। आखिरी सेशन में टीम को मैच जीतने के लिए 143 रन की जरुरत थी, लेकिन टीम कुल 198 रन पर सिमट गई।
ऋषभ पंत ने 61 रन बनाए
मैच के चौथे और अंतिम दिन रविवार को इंडिया बी की दूसरी पारी 184 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले, इंडिया बी ने दिन की शुरुआत 150/6 के स्कोर से की। ऋषभ पंत ने 61 रन की तेज पारी खेली। इंडिया-ए के लिए आकाश दीप ने 5 विकेट झटके, जबकि खलील अहमद को 3 विकेट मिले।
इंडिया ए की शुरुआत खराब रही
275 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम का पहला विकेट 7 रन पर गिरा। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल (21) और रियान पराग (31) ने तेजी से खेलते हुए टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया।
शुभमन और रियान के आउट होने के बाद इंडिया ए के पारी बिखर गई। टीम ने 2 ओवर में 2 विकेट गंवा दिया। मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ध्रुव जुरेल और तनुष कोटियां बिना स्कोर किए पवेलियन लौट गए, लेकिन के एल राहुल एक छोर से टिके रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए हाफ सेंचुरी बनाई। राहुल (57) को मुकेश कुमार ने पंत के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए आकाशदीप ने तेज बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 42 गेंदों में 43 रन बनाए। आकाशदीप ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए। उन्हें शॉट लेग पर खड़े मुशीर खान ने रन आउट किया।
मुशीर खान प्लेयर ऑफ द मैच, सैनी के साथ 205 रन की पार्टनरशिप
इंडिया बी के मुशीर खान को पहले इनिंग में शतक के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के पहले दिन शतक लगाया। दूसरे दिन मुशीर ने तेजी से बल्लेबाजी की, उनका साथ नवदीप सैनी ने दिया। दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 205 रन की पार्टनरशिप की। मुशीर खान ने 181 रन की पारी खेली, वहीं नवदीप सैनी ने 56 रन बनाए।
इंडिया बी ने पहली पारी में 90 रन की बढ़त ली थी
पहली पारी में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 231 रन पर समेट दिया था। जिसके आधार पर उन्हें 90 रन की बढ़त मिली। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-बी की शुरुआत खराब रही। टीम के दोनों ओपनर्स 14 रन के योग पर पवेलियन लौट गए। जबकि पहली पारी के शतकवीर मुशीर खान बिना खाता खोले आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सरफराज खान और ऋषभ पंत ने इंडिया-बी की पारी को संभाला। सरफराज ने 46 और ऋषभ ने 61 रन बनाए। पंत ने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
सरफराज ने आकाश दीप को एक ओवर में लगाए 5 चौक
इंडिया-बी की दूसरी पारी के 10वें ओवर में सरफराज खान ने तेज गेंदबाज आकाश दीप की 5 गेंद पर 5 बाउंड्री (चौके) लगाईं।
सरफराज ने पहली गेंद डॉट करने के बाद दूसरी गेंद पर कट शॉट, तीसरी गेंद पर कवर ड्राइव, चौथी गेंद पर फ्लिक, पांचवीं गेंद पर स्ट्रैट ड्राइव और आखिरी गेंद पर कट शॉर्ट के साथ 5 बाउंड्री लगाई।
ये भी पढ़ें: Paralympics: पेरिस पैरालंपिक में भारत का ऐतिहासिक सफर 29 मेडल के साथ खत्म, 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज
ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: कांग्रेस के 31 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से मिला टिकट
इंडिया-सी ने इंडिया-डी को 4 विकेट से हराया
दलीप ट्रॉफी के एक अन्य मुकाबले में शनिवार को इंडिया-सी ने इंडिया-डी को 4 विकेट से हराया। 233 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया-सी की टीम ने आर्यन जुयाल के 47 और कप्तान ऋतुराज गायकवाड के 46 रन की मदद से जीत दर्ज की। इंडिया-डी की तरफ से सारांश जैन ने 4 विकेट लिए।