/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/JDU-Candidate-Anant-SIngh-Arrested-.webp)
हाइलाइट्स
बिहार में मोकामा हत्याकांड
JDU उम्मीदवार अनंत सिंह अरेस्ट
देर रात हुई गिरफ्तारी
Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा में RJD नेता दुलारचंद की हत्या के केस में JDU प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार देर रात बाहुबली अनंत सिंह को उनके घर से अरेस्ट किया है। रात में करीब 150 पुलिसकर्मी अनंत सिंह के बेढ़ना में कारगिल चौक वाले घर पहुंचे थे। पुलिस की टीम को पटना SSP कार्तिकेय शर्मा ने लीड किया। पुलिस ने अनंत सिंह को घर से उठाया और पटना ले गई।
सफेद पैंट और चश्मे में अनंत सिंह
गिरफ्तारी के दौरान भी अनंत सिंह सफेद कपड़ों और चश्मे में नजर आए। उनके पीछे 6 गाड़ियां चल रही थीं। अनंत सिंह सुबह से ही अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसके बाद बेढ़ना में अपने घर पहुंचे थे।
[caption id="attachment_924469" align="alignnone" width="967"]
RJD कैंडिडेट अनंत सिंह[/caption]
जनसुराज पार्टी उम्मीदवार ने क्या कहा
मोकामा से JDU उम्मीदवार अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर जनसुराज पार्टी के मोकामा से उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने कहा कि ये एक अच्छा कदम है, लेकिन अगर वे पहले कार्रवाई करते तो अच्छा होता। आज वह 50 वाहनों के काफिले में घूम रहे थे और चुनाव प्रचार में भी शामिल हुए। जब ​​उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, तो उन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया जाना चाहिए था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए। अब महत्वपूर्ण यह है कि पुलिस पूरे मामले की जांच कैसे करती है। यह उनके परिवार के लिए राहत की बात है।
30 अक्टूबर को हुई थी दुलारचंद यादव की हत्या
[caption id="attachment_924471" align="alignnone" width="909"]
मारे गए RJD नेता दुलारचंद[/caption]
पटना के SSP कार्तिक के शर्मा ने बताया कि दुलारचंद यादव हत्याकांड में शुरुआती जांच के बाद जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को गिरफ्तार किया है। उनके साथ 2 सहयोगी मणिकांत ठाकुर और रणजीत राम को भी अरेस्ट किया है। पुलिस के मुताबिक 30 अक्टूबर को मोकामा के तारतर इलाके में 2 पक्षों में भिड़ंत हुई थी, जिसके बाद दुलारचंद यादव का शव बरामद किया गया था। दोनों पक्षों ने FIR कराई थी।
मौके पर मौजूद थे अनंत सिंह
SSP ने कहा कि जांच में साफ हुआ है कि घटना के समय अनंत सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर थे और आचार संहिता का उल्लंघन किया है। दुलारचंद यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोट और गोली लगने के निशान मिले हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अनंत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
पुलिस ने लिए पत्थरों के सैंपल
पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से कई अहम सबूत जुटाए। जो गाड़ियां घटना के दौरान क्षतिग्रस्त हुई थीं, उनसे भी सबूत इकट्ठे किए हैं। मोकामा टाल के इलाके से पत्थरों के सैंपल भी लिए। ये वही पत्थर बताए जा रहे हैं जिनसे अनंत सिंह के काफिले पर हमला हुआ था। खास बात ये है कि ये पत्थर रेलवे ट्रैक पर इस्तेमाल होते हैं और आमतौर पर मोकामा टाल में नहीं मिलते हैं। इस वजह से पुलिस को पहले से प्लानिंग की आशंका है।
Upcoming Smartphones: नवंबर में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन, पावरफुल बैटरी और कैमरे से होंगे लैस, जानें कीमत और फीचर्स
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/November-Upcoming-Smartphones.webp)
November Upcoming Smartphones: स्मार्टफोन प्रेमियों के लिए इस साल का नवंबर (2025) महीना बेहद खास होने वाला है। इस महीने भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक प्रीमियम और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। OnePlus, iQOO, Lava और Realme जैसी कंपनियां अपने नए फ्लैगशिप डिवाइस पेश करने की तैयारी में हैं। ये फोन न सिर्फ हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट्स और बड़ी बैटरी के साथ आएंगे, बल्कि डिजाइन और डिस्प्ले क्वालिटी के मामले में भी प्रीमियम अनुभव देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें