Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: दुर्ग-भिलाई में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर भरा पानी,आज इन इलाकों में होगी बारिश

छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। दुर्ग-भिलाई में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Weather Update: दुर्ग-भिलाई में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर भरा पानी,आज इन इलाकों में होगी बारिश

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। दुर्ग-भिलाई में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। शहर के निचले इलाकों में भी पानी घुस गया। आगे भी आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। बारिश की वजह से मौसम भी ठंडा रहेगा। इससे लोगों को लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी।

Advertisment

आज इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के जारी अनुमान के मुताबिक, रायपुर-दुर्ग संभागों में आज भी बारिश के आसार बने हुए है। जिससे दोनों ही संभाग के जिलों में बारिश हो सकती है।

दरअसल, प्रदेश में इस बार बारिश पर लगे एक महीने के ब्रेक से राज्य के इलाकों में तो अब भी काफी कम वर्षा हुई है। इससे किसानों की चिंता भी बढ़ गई। क्योंकि कम बारिश का सीधा असर धान की फसल पर दिख रहा है।

गंगेरल बांध 18 टीएमसी पानी भरा

वहीं राज्य के गंगेरल बांध में भी अभी तक केवल 18 टीएमसी ही पानी भर पाया है जो कि औसत जलभराव से भी कम है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य डैम जैसे मरूमसिल्ली में डेढ़ टीएमसी, दुधावा में साढ़े छह टीएमसी और सोंढूर में सवा तीन टीएमसी पानी भर सका है।

Advertisment

कृषि वैज्ञानिकों ने कहा अब पर्याप्त पानी

बारिश पर फसलो के असर को लेकर कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश कम हुई इससे फसलों को नुकसान हो सकता था लेकिन अब हो रही बारिश से धान के लिए पर्याप्त पानी है। हां अब भी केवल उन्हीं इलाकों पर फसल पर असर दिखेगा जहां पर बारिश का अकाड़ा औसत बारिश के पैमाने को भी नहीं छू सका है। कृषि वैज्ञानिकों ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक तो बारिश की संभावना बनी हुई है।

बीजापुर में सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग के जारी किए गए बारिश के आकड़ों पर नजर डाले तो हमे पता चलता है कि  प्रदेश में 1 जून से लेकर अब यानी 7 सितबंर तक 810.2 मिमी ही बारिश हुई है। जो कि कम है क्योंकि अभी तो 999.5मिमी हो जानी चाहिए थी।

इस हिसाब से प्रदेश में 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है। वहीं राज्य में ज्यादा बारिश वाले शहरों को देखे तो इसमें बीजापुर पहले नंबर पर है यहां पर अभी तक 1398.1 मिमी दर्ज की गई है। वहीं सरगुजा में सबसे कम बारिश हुई है यहां पर केवल 417.7 मिमी हुई जो सामान्य बारिश से करीब 61 प्रतिशत कम है।

Advertisment

जलाशयों की स्थिति

गंगारेल बांध- 18.954 टीएमसी

मुरूमसिल्ली बांध- 1.733 टीएमसी

दुधावा बांध-6.746 टीएमसी

सोंढूर बांध-3.436 टीएमसी

ये भी पढ़ें:

Weather Update Today: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में आज होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

MP Weather Update: मानसून मेहरबान, सुजारा बांध के दो गेट खोले, 20 सितंबर भारी बारिश का अलर्ट, CM ने बुलाई बैठक

Grapeseed Oil Benefit: बालों की सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है अंगूर के बीज का तेल, जानिए

Advertisment

Viral Video: ट्रेन में सफर कर रही महिला ने बकरी का भी लिया टिकट, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ

Side Effects Of Tea: चाय के दुष्प्रभाव जिनकी वजह से आपको चाय कम पीना चाहिए

छत्‍तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, मौसम विभाग रायपुर, छत्‍तीसगढ़ मौसम खबर, छत्‍तीसगढ़ वेदर अपडेट, Chhattisgarh News, Raipur News, Meteorological Department Raipur, Chhattisgarh Weather News, Chhattisgarh Weather Update

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ chhattisgarh weather news chhattisgarh weather update छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट छत्तीसगढ़ मौसम खबर Meteorological Department Raipur मौसम विभाग रायपुर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें