Advertisment

PM Modi in Chhattisgarh: आज राजभवन में रात गुजारेंगे पीएम मोदी, 16 घंटे तक बंद होंगे ये रूट

PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी 23-24 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर हैं। वे मंगलवार को दोपहर 2 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे।

author-image
Bansal news
PM Modi in Chhattisgarh: आज राजभवन में रात गुजारेंगे पीएम मोदी, 16 घंटे तक बंद होंगे ये रूट

हाइलाइट्स

  • छत्तीसगढ़ में आज पीएम मोदी का दौरा
  • राजभवन में रात गुजारेंगे पीएम मोदी
  • 16 घंटे बंद रहेंगे राजभवन के आसपास के इलाके
Advertisment

PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव के लिए कुछ दिन ही बाकी हैं। 26 अप्रैल को राज्य में मतदान होना है। इसी बीच बीजेपी के नेता लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं।

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi in Chhattisgarh) दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे इन दो दिनों में 3 बड़ी चुनावी सभाएं करेंगे।

23 अप्रैल 6 PM से 24 अप्रैल 10 AM तक ये रूट रहेंगे बंद 

23 अप्रैल को पीएम मोदी (PM Modi) करीब दोपहर 2 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां से जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती में सभा करेंगे। उसके बाद करीब 3 बजे महासमुंद के धमतरी में सभा करेंगे।

Advertisment

इसके बाद पीएम सुबह 6 से 8 बजे के बीच रायपुर पहुंचेंगे। फिर माना एयरपोर्ट से फुंडहर चौक होते हुए एक्सप्रेस-वे से शंकर नगर फिर भगत सिंह चौक से जीई रोड होकर राजभवन जाएंगे और रात को राजभवन में ही रुकेंगे।

अगले दिन 24 अप्रैल को इसी रूट से सुबह 8 से 10 बजे के बीच सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे।

इस दौरान 23 अप्रैल को शाम करीब 6 बजे से लेकर 24 अप्रैल सुबह 10 बजे तक एयरपोर्ट से राजभवन तक के रूट यातायात प्रभावित रहेंगे। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान और एडवाइजरी जारी की है।

Advertisment

करीब 16 घंटे तक ये सड़कें रहेंगी बंद

जब तक पीएम मोदी (PM Modi in Chhattisgarh) राजभवन में ठहरेंगे, तब तक ये रूट प्रभावित रहेंगे।

  • कालीमाता मंदिर तिराहे से राजभवन चौक
  • कलेक्टोरेट चौक से राजभवन
  • पुराने पीएचक्यू तिराहा से राजभवन
  • बंजारी चौक खान बाबा की दरगाह चौक से राजभवन
  • सिविल लाइन बिजली ऑफिस से राजभवन
  • सुभाष स्टेडियम से आयकर ऑफिस तक

इन फ्लाइट्स के यात्री एयरपोर्ट के लिए पहले से निकलें

23 अप्रैल: फ्लाइट नंबर- 6E801, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN, 6E2794/287J, 6E885, 6E2362,

Advertisment

24 अप्रैल: फ्लाइट नंबर- 6E669, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521, 6E6219, 6E5073

सुरक्षा में 1500 जवान तैनात

पीएम मोदी (PM Modi) की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से राजभवन तक 1500 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। बता दें कि एडीजी (ADG) प्रदीप गुप्ता को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।

उनके साथ आईजी (IEG), डीआईजी (DIG) रैंक के अधिकारियों को लगाया गया है। राजभवन के आसपास नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है, साथ ही आसपास के इलाकों में ड्रोन पर भी रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में बारिश और ओलावृष्टी की चेतावनी, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

CG News: भिलाई में कपल्स ने विधायक से मांगा OYO रूम, बोले- पार्क में तो बैठने दो, आपने सब बंद करा दिया, कहां जाएं

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें