हाइलाइट्स
-
स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही आई सामने
-
अब तक नहीं बन सकी जुलाई माह की वेतन पर्ची
-
अगस्त में हजारों शिक्षकों के खाते में नहीं आई सैलरी
MP Teacher Salary Stuck: मध्य प्रदेश के हजारों शिक्षकों की सैलरी अटक गई है। स्कूल शिक्षा विभाग की लापरवाही से अब तक इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल सका है।
अगस्त के महीने में रक्षा बंधन सहित अन्य महत्वपूर्ण तीज त्यौहार आ रहे हैं। ऐसे में इन शिक्षकों को जल्द ही जुलाई माह की सैलरी नहीं मिली तो इनके ये त्यौहार फीके पड़ सकते हैं।
अब तक नहीं बन सकी वेतन पर्ची
आमतौर पर प्रत्येक माह में 20 से 24 तारीख के बीच एजुकेशन पोर्टल पर वेतन पर्ची बन जाती है। जिसे शिक्षक एम शिक्षा मित्र एप या एजूकेशन पोर्टल की लॉग-इन आईडी पर देख सकते हैं।
कहीं फीकी न हो जाए राखी: विभाग की एक लापरवाही से मध्य प्रदेश के इस जिले में हजारों शिक्षकों का 19 करोड़ का वेतन अटका#Rakhi2024 #teacher #MPTeacher #TeacherSalary#mpnews @DrMohanYadav51 @udaypratapmp @schooledump
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/OlOBI3Eu13 pic.twitter.com/QwVZvV77w5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 5, 2024
लेकिन जब 1 अगस्त को जुलाई माह का वेतन नहीं आया तो शिक्षकों ने पोर्टल पर पर्ची देखी। ये वेतन पर्ची पोर्टल पर आज दिनांक तक नहीं दिखाई दे रही है।
4700 शिक्षकों का 19 करोड़ वेतन अटका
मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से जुड़ा हुआ है। सिंगरौली जिले के देवसर, चितरंगी और बेढ़न ब्लॉक में 4700 शिक्षक कार्यरत हैं। इन्हें हर माह करीब 19 करोड़ रुपये का वेतन जारी होता है।
इस बार वेतन पर्ची नहीं बनने से ट्रेजरी से अब तक इनका वेतन जारी नहीं हो सका है। पोर्टल पर अब भी जून महीने की ही वेतन पर्ची दिखाई दे रही है।
शिक्षक संगठन ने की जल्द वेतन जारी करने की मांग
अगस्त माह में 19 अगस्त को रक्षा बंधन और 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सहित अन्य प्रमुख व्रत त्यौहार हैं।
जिन्हें देखते हुए शिक्षक संगठन ने शासन से जल्द से जल्द 4700 से अधिक शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की है।
शिक्षक संगठनों का कहना है कि कुछ शिक्षक खासकर नव नियुक्त शिक्षक रोजमर्रा की जरुरत को पूरा करने के लिए भी पूरी तरह से वेतन पर निर्भर है।
ऐसे में विभाग को जल्द से जल्द इनकी सैलरी जारी करना चाहिए।
नवनियुक्त शिक्षकों को 100 फीसदी वेतन का इंतजार
MP के 40 हजार नवनियुक्त शिक्षकों (Newly Appointed Teacher) को एक साल बीत जाने के बाद भी 100% वेतन का इंतजार है।
सरकार ने एक साल पहले 12 अप्रैल 2023 को नियुक्ति के दूसरे साल ही शिक्षकों को 100% वेतन देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इससे हर महीने शिक्षकों को सैलरी में भी नुकसान हो रहा है।
40 हजार शिक्षकों पर पड़ रही दोहरी मार
मध्य प्रदेश में 40 हजार नवनियुक्त शिक्षकों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक ओर तो घोषणा के बाद भी उन्हें 100 फीसदी यानी पूरा वेतन (MP Govt Teacher Salary) नहीं मिल रहा है।
वहीं इसका असर हर साल मिलने वाले इंक्रीमेंट पर भी पड़ेगा। शिक्षकों को हर सर 3 प्रतिशत इंक्रीमेंट मिलता है, जिसका केलकुलेशन बेसिक सैलरी के आधार पर होता है।
यदि चार साल तक बेसिक सैलरी ही पूरी नहीं मिली तो जाहिर सी बात है उसका असर इंक्रीमेंट पर भी पड़ेगा।