Advertisment

Khooni Sangharsh: मामूली विवाद के चलते आरोपी ने बहन-भाई पर चाकू से बोला हमला, बहन की मौत, भाई गंभीर

Khooni Sangharsh: मामूली विवाद के चलते आरोपी ने बहन-भाई पर चाकू से बोला हमला, बहन की मौत, भाई गंभीर due-to-minor-dispute-the-accused-attacked-the-sister-and brother with a knife, death of sister, brother Gambhir

author-image
Bansal news
Khooni Sangharsh: मामूली विवाद के चलते आरोपी ने बहन-भाई पर चाकू से बोला हमला, बहन की मौत, भाई गंभीर

खंडवा। प्रदेश के खंडवा जिले में दो पक्षों के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोपी ने धारदार चाकू से बहन-भाई के ऊपर हमला बोल दिया। इसमें बहन की मौत हो गई, वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी हमला कर मौके से फरार हो गया। पीड़ित युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामला शहर के कब्रिस्तान रोड क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृत युवती के परिजनों के अनुसार पड़ोस में झगड़ा हो रहा था। यहां से आ रही आवाजों के बाद भाई-बहन वहां पहुंचे। यह देख आरोपी ने दोनों पर चाकू से हमला बोल दिया। हमले में बहन की मौत हो गई। वहीं भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी युवक कुछ दिनों ने मृतक युवती को परेशान कर रहा था। पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात रेलवे के पानी के फिल्टर के पास विकास और कौशल मोहे के बीच विवाद हो गया। आरोपी कौशल ने पीड़ित विकास के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले का बीच-बचाव करने आगे आई विकास की बहन रानी को चाकू लग गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं विकास भी घायल हो गया। आरोपी हमले के बाद से फरार है।
आरोपी जल्द ही किया जाएगा गिरफ्तारः पुलिस 
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, ओरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पिता प्रकाश भी घायल हुआ है। वहीं पीड़ितों के परिजन ने आरोप लगाया है कि प्रकाश ने खुद ही अपने शरीर पर हमला किया है, ताकि वह भी हमारे ऊपर केस दर्ज करा सके। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी बीएल मंडलोई और सीएसपी ललित गठरे ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisment
Bansal Group Bansal News Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News police mp news in hindi police case breaking #khandwa fight jhagda vivad aropi farar bahan ki maut bahan-bhai bhai gambhir chaku dhardar hathiyar hamla khoni sangharsh nukili chaku yuvti ki maut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें