Advertisment

Raipur News: फिल्टर प्लाटं में सुधार कार्य के चलते इन इलाकों में 31 अक्टूबर को जल सप्लाई रहेगी प्रभावित

आगामी त्योहारों को देखते शहरी रहवासियों के लिए पानी की समस्या न हो इसके लिए निगम ने अभी से फिल्टर प्लाटं में सुधार कार्य शुरु कर दिया है।

author-image
Agnesh Parashar
Raipur News: फिल्टर प्लाटं में सुधार कार्य के चलते इन इलाकों में 31 अक्टूबर को जल सप्लाई रहेगी प्रभावित

रायपुर। आगामी त्योहारों को देखते हुए शहरी रहवासियों को पानी की समस्या न हो इसके लिए निगम ने अभी से फिल्टर प्लाटं में सुधार कार्य शुरु कर दिया है।

Advertisment

इस दौरान निगम के कर्मचारी शहर की पाइपलाइन में आई खराबी को ठीक करेंगे। बताया गया है ये कार्य घंटों तक चलेगा इसलिए जल सप्लाई बाधित रहेगी।

बता दें कि यह कार्य 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसी के आज शाम  30 और 31 अक्टूबर को शहर में जल सप्लाई प्रभावित रहेगी।

12 घटें तक चलेगा काम

इस दौरान शहर की करीब 30 टंकियों से जल सप्लाई नहीं हो सकेगी। बताया गया है कि यह काम 12 घटें तक चलेगा।

Advertisment

इस कार्य के चलते शहर की करीब 10 लाख जनता को पानी की समस्या झेलनी पड़ेगी। साथ ही इस दौरान बिजली विभाग भी मेंटनेस कार्य करेगा।

इन इलाकों नहीं होगी सप्लाई

नगर निगम की ओर से दी जानकारी के मुताबिक, भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, बैरन बाजार नया एवं देवेन्द्र नगर नया ओवर हेड टैंक जुड़े इलाकों में 30 अक्टूबर को शाम पेयजल सप्लाई प्रभावित रहेगी।

ये रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था

पानी की सप्लाई प्रभावित होने पर आम रहवासियों को परेशानी न होने इसके लिए नगर निगम ने वैकल्पिक व्यवस्था भी की है।

Advertisment

निगम द्वारा इस दौरान टैकरों के माध्यम से जल सप्लाई की जाएगी। कर्मचारियों ने इसकी तैयारियां भी कर ली हैं।

निगम के अधीक्षण अभियंता बद्री चंद्राकर ने कहा कि दीपावली के दौरान लीकेज विकराल न हो जाए, इसे देखते हुए फिल्टर प्लांट के इंटेकवेल की रा वाटर पाइपलाइन में मरम्मत करवाई जा रही है। जिन इलाकों में दिक्कत होगी, वहां टैंकरों के जरिए सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें:

PAK vs BAN: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में कैसी होगी टीम, क्या है पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज, जानें इस रिपोर्ट में

Advertisment

Rumble Strips: सड़क हादसों को रोकने के लिए समृद्धि एक्सप्रेसवे पर लगेंगी ‘रंबल स्ट्रिप’, अबतक हुईं 3500 दुर्घटनाएं

iQoo 12 and iQoo 12 Pro: भारत में AI जेनरेटिव के साथ जल्द लॉन्च होंगे ये दो फोन, जानिए स्पेसिफिकैशन

Bigg Boss 17 Promo: फिर मचा बिग बॉस हाउस में बवाल, आपस में भिड़े समर्थ-अभिषेक और इधर विक्की-ऐश्वर्या

Best Tourist Places Outside India: कम पैसों में कहां करें विदेश यात्रा, जानने के लिए पढ़ें हमारी खबर

रायपुर डेली न्यूज, रायपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, जल सप्लाई बाधित रायपुर, जल सप्लाई रायपुर, Raipur Daily News, Raipur News, Chhattisgarh News, Water Supply Disrupted Raipur, Water Supply Raipur

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज़ Raipur Daily News Water Supply Disrupted Raipur Water Supply Raipur जल सप्लाई बाधित रायपुर जल सप्लाई रायपुर रायपुर डेली न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें