इंदौर। दीपावली आते ही लोग अपने-अपने घर जातें हैं, ज्यादातर लोग ट्रेन के माध्यम से ही लोग सफर करते हैं। इससे ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है। साथ ही ट्रेनों में आसानी कंफर्म टिकट भी नहीं मिलता है।
अब इस बार दीपावली के मौके पर रेलवे महू से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डा. आंबेडकर नगर (महू)से पटना के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
ये रहेगी ट्रेन की टाईमिंग
09343 डा. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल ट्रेन महू से प्रत्येक गुरुवार को शाम 6.30 बजे रवाना होकर शाम 7.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। यहां से यह ट्रेन फतेहाबाद रूट से उज्जैन होते हुए अगले दिन शुक्रवार को शाम 6.30 बजे पटना पहुंचेगी।
इस दिन होगी वापसी
वहीं वापसी में 09344 पटना-डा. आंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक शुक्रवार को रात 9.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन शनिवार को रात 11.10 बजे इंदौर ठहराव देकर रात 11.55 बजे महू पहुंचेगी।
इन तारीखों पर चलेगी ट्रेन
पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रतलाम मंडल के रतलाम स्टेशन पर ठहराव के साथ राजकोट से बरौनी के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा।
राजकोट-बरौनी स्पेशल इस दिन चलेगी
राजकोट-बरौनी स्पेशल 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक राजकोट से प्रति शुक्रवार को 12.50 बजे चलेगी। रविवार को 3.30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में राजकोट स्पेशल 12 नवंबर से 31 दिसंबर तक बरौनी से प्रति रविवार को दोपहर 1.45 बजे चलेगी और मंगलवार को सुबह 5.50 बजे राजकोट पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें:
Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम
Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष
इंदौर न्यूज, दीपावली स्पेशल ट्रेन, स्पेशल ट्रेन महू से पटना, रेलवे न्यूज, रतलाम रेल मंडल Indore News, Diwali Special Train, Special Train Mhow to Patna, Railway News, Ratlam Railway Division