Advertisment

Ducati Panigale V4 R: Ducati ने भारत में लांच की 998cc इंजन वाली यह सुपर मॉडल बाइक

Ducati Panigale V4 R: विश्व की जानी-मानी कंपनी डुकाटी ने भारत में अपने नए मॉडल की बाइक को लॉन्च कर दिया है। Ducati के इस नए मॉडल बाइक का...

author-image
Bansal news
Ducati Panigale V4 R: Ducati ने भारत में लांच की 998cc इंजन वाली यह सुपर मॉडल बाइक

Ducati Panigale V4 R: विश्व की जानी-मानी कंपनी डुकाटी ने भारत में अपने नए मॉडल की बाइक को लॉन्च कर दिया है। Ducati के इस नए मॉडल बाइक का नाम है Panigale V4 R।

Advertisment

जिसमें 998cc पावरफुल इंजन लगा हुआ है। खास बात यह है की इस बाइक के लॉन्च होते ही सभी बाइक बिक गईं।

बता दें, इस बाइक को आउट ऑफ़ इंडिया में बनाया गया है। भारत में इस बाइक को लॉन्च करने के लिए इटली से इम्पोर्ट किया गया है। इस तरह के बाइक मैन्युफैक्चरिंग को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) बाइक कहा जाता है।आइए जानते हैं कि भारत में इस बाइक की कीमत और इसके फीचर के बारे में।

यह भी पढ़े : NASA SPACE AGENCY: धरती की ओर तेजी से आ रहा 70 फीट का चट्टान! NASA के लिए नई मुसीबत

Advertisment

2023 Ducati Panigale V4 R price in India

भारत में इस नए डुकाटी Panigale V4 R को आप लेना चाहतें हैं, तो इसके लिए आपको 69.90 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। भारत में इस बाइक का स्टार्टिंग प्राइस 69.90 लाख रखा गया है। इस बाइक को लेने के लिए बुकिंग करनी पड़ेगी।

Ducati Panigale इंजन पॉवर

VALKSWAGEN के स्वामित कंपनी डुकाटी के इस नए सुपर बाइक Ducati Panigale V4 R में, Desmosedici Stradale, 998cc का चार सिलेंडर वाला इंजन लगा है। जो इस बाइक के लिए पॉवर हाउस का काम करता है।

इस बाइक में अल्टो कार में लगने वाली इंजन से ज्यादा पॉवरफुल इंजन को लगाया गया है, जो इसे चैंपियन बनाती है।

Advertisment

इस बाइक में लिक्विड कूल इंजन वाली सुविधा दी गई है, जो 215bhp की अधिकतम आउटपुट मैक्सिमम 15,500rpm (रोटेशन पर मिनट) दे सकता है। साथ ही बाइक की स्पीड बढ़ाने-घटाने के लिए 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेक की बात करें, तो Ducati Panigale V4 R में शनदार ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में 330mm फ्रंट डिस्क दिए गए हैं, जिनमें Brembo Monobloc Stylema M4.30 कैलिपर लगे हैं। इस बाइक के फ्रंट ब्रेक सिस्टम में चार पिस्टन कैलिपर दिया गया है। तो वहीं रियर साइड 245mm सिंगल रोटर 2 पिस्टन कैलिपर लगा है।

वजन की बात करें तो इस बाइक का कुल वजन 172kg बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : ARTIFICIAL INTELLIGENCE NEWS: AI से बनने वाली तस्वीरों को लेकर चिंतित हैं कलाकार…जानें क्यों चिंतित हैं कलाकार

Advertisment

New Smartwatches: ब्लूटूथ कॉलिंग, एमोलेड डिस्प्ले और शानदार बैटरी बैकअप के साथ भारत में लॉन्च हुई यह स्मार्टवॉच

india economy ducati panigale v4 r New Launch ducati italy "/> ducati price india dukati bike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें