DU UG Admission 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय ने कल स्पॉट एडमिशन के पहले राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद कर दिया है.
काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर को सुबह 10 बजे शुरू हुई थी और 19 सितंबर को रात 11:59 बजे बंद हो गई.
ये रही जरूरी डिटेल्स
बता दें कि स्पॉट प्रवेश के पहले दौर का सीट आवंटन परिणाम 21 सितंबर को दोपहर 3 बजे घोषित होगा। उम्मीदवारों को 21 सितंबर (दोपहर 3 बजे) और 22 सितंबर (रात 11:59 बजे) के बीच आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी।
कॉलेज 23 सितंबर को शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 24 सितंबर (शाम 4:59 बजे) है।
सीट विदड्रॉ करने का ऑप्शन नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पॉट राउंड के कैंडिडेट्स के पास सीट विदड्रॉ करने अपग्रेड करने का कोई ऑप्शन नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि जब कैंडिडेट्स एक बार स्पॉट राउंड एडमिशन का सेलेक्शन कर लेंगे तो उनका डैशबोर्ड फ्रीज हो जाएगा।
ऐसे में जो सीट एक बार स्पॉट राउंड में मिल जाएगी, वो फाइनल होगी। उसे स्पॉट राउंड के आगे के चरणों में अपग्रेड नहीं किया जा सकता।
किसे मिलेगा स्पॉट राउन्ड में दाखिला
वे सभी आवेदक जिन्होंने कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAS-UG)-2024 के लिए आवेदन किया था, लेकिन 17 सितंबर तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया है, वे स्पॉट राउंड-I प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र हैं।
इस नोटिस में कहा गया है कि भाग लेने के लिए, डीयू यूजी सीट के इच्छुक उम्मीदवार को अपने डैशबोर्ड के माध्यम से ‘स्पॉट एडमिशन’ का विकल्प चुनना होगा।
हो सकते हैं और भी राउन्ड
ये खबर भी पढ़ें: IRCTC Nagaland Package: नागालैंड के हॉर्नबिल फेस्टिवल का लें शानदार एक्सपीरियंस, खाने के साथ-साथ रहना भी होगा मुफ़्त