Advertisment

DU Student Acid Attack Update: डीयू की छात्रा पर एसिड फेंकने वाले संदिग्धों के नाम आए सामने, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

DU Student Acid Attack Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले ने राजधानी में महिला सुरक्षा को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोपी अब तक फरार हैं, जबकि पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

author-image
Shaurya Verma
DU Student Acid Attack Update: डीयू की छात्रा पर एसिड फेंकने वाले संदिग्धों के नाम आए सामने, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

हाइलाइट्स

  • DU छात्रापरएसिडअटैक, आरोपीअभीफरार
  • छेड़छाड़कीशिकायतकेबादधमकीमिलीथी
  • DUSU नेपीड़िताकेसमर्थनमेंउठाईआवाज
Advertisment

DU Student Acid Attack Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेकेंड ईयर की छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में नए खुलासे सामने आए हैं। आरोपी अभी तक फरार हैं, जबकि दिल्ली पुलिस ने तीन संदिग्धों की पहचान जितेंद्र, ईशान और अरमान के रूप में की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता का कुछ दिन पहले जितेंद्र की पत्नी से विवाद हुआ था, क्योंकि छात्रा ने आरोपी द्वारा छेड़छानी की शिकायत पत्नी से की थी। शिकायत के बाद पीड़िता को धमकी भी दी गई थी।

लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास हुआ दर्दनाक एसिड अटैक

पीड़िता के अनुसार घटना नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास उस वक्त हुई जब वह सुबह कॉलेज जा रही थी। तभी आरोपी जितेंद्र, अपने साथियों ईशान और अरमान के साथ बाइक पर आया और उस पर अचानक एसिड फेंककर फरार हो गया। छात्रा ने तुरंत अपना चेहरा ढक लिया, जिससे उसके हाथ गंभीर रूप से झुलस गए।

पत्नी को शिकायत के बाद मिली थीं धमकियां – पीड़िता का आरोप

पीड़ित छात्रा ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी जितेंद्र की पत्नी ने उसे धमकी दी थी। इससे पहले आरोपी द्वारा छेड़छानी किए जाने को लेकर एक महीने पहले बहस भी हो चुकी थी। घटना के बाद परिवार ने दावा किया कि जितेंद्र लंबे समय से लड़की का पीछा करता था और उसे परेशान करता था।

Advertisment

पीड़िता के भाई ने भी लगाया छेड़छाड़ का आरोप

DU छात्रा के भाई ने भी आरोप लगाया कि आरोपी लगातार उसकी बहन के साथ छेड़छानी कर रहा था। भाई के अनुसार, जब इस मामले की शिकायत आरोपी की पत्नी से की गई, तो उसने भी धमकी दी थी।

स्टूडेंट्स यूनियन आया समर्थन में, न्याय की मांग तेज

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के प्रेसिडेंट आर्यन मान ने पीड़िता से मुलाकात की और उसे न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह घटना दिल्ली में महिला सुरक्षा की पोल खोलती है और इसका आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

पुलिस ने पहचाने आरोपी, की जा रही गिरफ्तारी की कोशिश

इस मामले में पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान मुकुंदपुर निवासी जितेंद्र के रूप में हुई है। साथ ही ईशान और अरमान भी घटना में शामिल थे। महिला के अनुसार, घटना के दौरान ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसके बाद अरमान ने उस पर तेजाब फेंक दिया।

Advertisment

पुलिस ने बताया कि हमले के बाद तीनों आरोपी बाइक पर फरार हो गए थे। पीड़िता को तुरंत दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना स्थल से जुटाए जा रहे सबूत, सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी

पुलिस की क्राइम टीम और फोरेंसिक विभाग ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और तेजाब हमले से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए हैं। आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं के तहत एसिड अटैक से जुड़ी संगीन धाराएं लगाई गई हैं।

दिल्ली में महिला सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

इस दिल्ली एसिड अटैक ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह है कि राजधानी में कॉलेज जाती एक छात्रा भी सुरक्षित नहीं है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द आरोपी जितेंद्र, ईशान और अरमान को गिरफ्तार कर पीड़िता को न्याय दिलाएगी।

Advertisment

Delhi Pollution: AAP का आरोप – आनंद विहार पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन के पास पानी छिड़ककर AQI डाटा में की जा रही हेराफेरी

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। आम आदमी पार्टीने दिल्ली की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि ISBT आनंद विहार पॉल्यूशन मॉनीटरिंग स्टेशन... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

accused absconding Delhi Acid Attack DU Student Acid Attack Update: DU Acid Attack Update DU acid attack DU student attacked Jitendra stalker Laxmibai College incident Delhi Police search women safety Delhi acid attack case investigation threat to victim DUSU support
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें