/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DU-Admissions-2025.webp)
हाईलाइट्स:
- दिल्ली यूनिवर्सिटी में बी.टेक और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू।
- ऑफिशियल वेबसाइट से पंजिकरण करें।
- बीटेक में एडमिशन जेईई मेन की कॉमन रैंक लिस्ट के आधार पर होगा।
DU Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपने बी.टेक और पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मई 2025 (शुक्रवार) से और बीटेक के लिए 17 मई 2025 (शनिवार) से शुरू हो गए हैं। दोनों कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 जून 2025 है।
पीजी कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया
DU के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2025 के स्कोर के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवारों को CSAS PG 2025-26 के जरिए आवेदन करना होगा।
बीटेक में एडमिशन कैसे होगा?
बीटेक में एडमिशन JEE Main 2025 की कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) के आधार पर किया जाएगा। DU के बीटेक कोर्सेज की इन ब्रांचों में प्रवेश मिलेगा:
- कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
बीटेक के लिए योग्यता मानदंड
- 12वीं (PCM) मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना आवश्यक है।
- अनारक्षित (UR) और EWS कैटेगरी के छात्रों के 12वीं में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
- ओबीसी (NCL) कैटेगरी के छात्रों के लिए 12वीं में 55% अंक अनिवार्य हैं।
- SC/ST और दिव्यांग छात्रों के लिए 12वीं में कम से कम 50% अंक होने चाहिए।
- सभी कैटेगरी के छात्रों के लिए JEE Main 2025 का क्लियर होना जरूरी है।
- 12वीं में सप्लीमेंट्री के लिए अप्लाई करने वाले छात्र एडमिशन के पात्र नहीं होंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस (DU Admissions 2025 Registration Fee)
- अनारक्षित/ओबीसी-एनसीएल/EWS: 1500 रुपये
- SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवार: 1200 रुपये
बीटेक की फीस
दिल्ली यूनिवर्सिटी में बीटेक कोर्स की फीस प्रति वर्ष 2 लाख 40 हजार रुपये है, जो तीन साल में कुल 8 लाख से अधिक होगी.
डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस
इस साल DU का रामजस कॉलेज एक वर्षीय एडवांस डिप्लोमा कोर्स जापानी भाषा में शुरू करेगा। इसके अलावा, दूरस्थ एवं सतत शिक्षा विभाग (SOL) को फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, इतालवी और पुर्तगाली भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही, UGCF 2022 के तहत सभी फैकल्टीज में नए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Pre B.Ed-D.El.Ed Exam: व्यापमं ने जारी किए एडमिट कार्ड, छत्तीसगढ़ में 22 मई को होगा एग्जाम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CG-Vyapam.webp)
Pre B.Ed-D.El.Ed Exam: छत्तीसगढ़ व्यापम (CG Vyapam) ने प्री बीएड और प्री डीएलएड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड (Pre B.Ed-D.El.Ed Exam) जारी कर दिए हैं। अब जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे अपना एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें