DU Admission 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी इस साल से बीटेक का तीन नया प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक नया एडमिशन पोर्टल का शुरुआत किया जा रहा है। इस पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
कब करें अप्लाई
बीटेक के तीनों नए प्रोग्राम में दाखिले के लिए इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह पोर्टल इसी महीने के अंतिम हफ्ते तक तैयार हो जायेगा। पोर्टल तैयार हो जाने के बाद नये पोर्टल के माध्यम से इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई कर पाएंगे।
बीटेक के तीन नये कोर्स विश्विद्यालय द्वारा दिए जा रहे हैं। उम्मीदवारों द्वारा इनमे से किसी एक कोर्स का चयन करना होगा।
ये कोर्स हो रहे हैं शुरू
डीयू में इस साल से तीन नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं जो निम्नलिखित हैं:
– बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (B.Tech. Computer Science and Engineering)
– बीटेक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (B.Tech. Communication Engineering)
– इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electronics and Electrical Engineering)
प्रति कोर्स हैं इतनी सीटें
दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रबंधन समिति ने ऊपर बताए गए सभी नए कोर्स के लिए सीटें भी निर्धारित की हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रति कोर्स 120-120 सीटें निर्धारित की गई हैं.
सीयूईटी की आवेदन संख्या की आवश्यकता नहीं
डीयू के अधिकारीयों का कहना है कि इस पोर्टल को तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। इस पोर्टल पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) से संबंधित कुछ भी दर्ज नहीं करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सीयूईटी की आवेदन संख्या की भी आवश्यकता नहीं है।
ये है दाखिले की प्रक्रिया
छात्र-छात्राओं को उनकी वरीयता भरने के लिए समय दिया जाएगा। जिस आधार पर छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी। सीट आवंटन जेईई मेरिट स्कोर और छात्र-छात्राओं की ओर से दी गई वरीयताओं के आधार पर होगा।
कितना है काउंसलिंग शुल्क
बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (B.TECH Computer Science and Engineering), बीटेक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (B.TECH Communication Engineering) और इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electronics and Electrical Engineering) कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण व काउंसलिंग शुल्क के रूप में 1500 रुपये देने होंगे।
ये भी पढ़ें:
Kerala Crime Files: OTT पर रिलीज हुई ‘केरल क्राइम फाइल्स’, जानें क्या बोले दर्शक
Korba News: बीच सड़क पर युवक कर रहा था बदसलूकी, फिर कार चालक ने किया ये काम
RRC Recruitment 2023: शीघ्र होगी रेलवे में भर्तियां, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया